ETV Bharat / bharat

Gujarat Election Result : खंभालिया से भाजपा जीती, आप के सीएम उम्मीदवार गढ़वी हारे

author img

By

Published : Dec 8, 2022, 9:03 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 1:18 PM IST

गुजरात में आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट को हार का सामना करना पड़ा है. खंभालिया सीट से इसुदान गढ़वी चुनाव हार गए हैं. यहां भाजपा उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. यह सीट 2017 में कांग्रेस के पास थी.

Etv Bharat
इसुदान गढ़वी हारे

द्वारका : खंभालिया सीट पर पूर्व मंत्री मुलुभाई हरदासभाई बेरा (भाजपा) ने जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित किए गए इसुदान गढ़वी चुनाव हार गए हैं. ये सीट भाजपा ने कांग्रेस से छीनी है. कांग्रेस ने अपने सीटिंग विधायक विक्रम माडम को मैदान में उतारा था.

इसुदान गढ़वी चुनाव हार गए
इसुदान गढ़वी चुनाव हार गए

सबकी निगाहें इस बात इस सीट पर टिकी थीं. खंभालिया सीट पर भांणवड़ क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र महत्वपूर्ण माने जाते हैं. यह एक ऐसी स्थिति है जहां जो भी आगे रहता है वह विजेता होता है. पिछले चुनाव में कांग्रेस को भारी बढ़त दिलाने वाले खंभालिया तालुका के सलाया और वाडीनार इलाके पहले भी कांग्रेस के लिए फायदेमंद साबित हुए थे.

तीनों पार्टियों के उम्मीदवारों ने आहीर समाज और कांग्रेस से मौजूदा विधायक विक्रम माडम को टिकट दिया था. बीजेपी ने पूर्व प्रधान को टिकट दिया. 1970 से 1995 तक इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा था. फिर 1995 से 2014 तक बीजेपी और फिर 2014 से 2017 तक इस सीट पर कांग्रेस जीती.

पिछले चुनाव की बात करें तो जामनगर के पूर्व सांसद विक्रम माडम ने बीजेपी के दिग्गज नेता कारू चावड़ा को 10 हजार से ज्यादा वोटों से हराकर इस सीट पर जीत हासिल की थी. 2017 में विक्रम माडम को 79,779 और बीजेपी के कारू चावड़ा को 68,891 वोट मिले थे. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने आहीर समाज के उम्मीदवार को उतारा. जबकि इसुदान गढ़वी चारण समाज से आते हैं.

पढ़ें : Gujarat Assembly Result : नतीजा जाने यहां

HP Election Result: यहां जानें रिजल्ट

उपचुनाव 2022 Live: जानें एक लोकसभा, पांच राज्यों के छह विधानसभा सीटों का रिजल्ट

Gujarat Election Result : आप के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया के खिलाफ कैबिनेट मंत्री मोरडिया

Gujarat Election Result: क्या पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के बेटे दिखा पाएंगे कमाल

Gujarat Election Result : मजूरा से मैदान में हैं गुजरात के गृह मंत्री

Gujarat Election Result : गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमित चावड़ा जीतेंगे या फिर चौंकाने वाला आएगा परिणाम

Gujarat Election Result 2022: कांग्रेस के गढ़ अमरेली पर भाजपा की नजर

Gujarat Election Result : झगड़िया सीट पर बसावा परिवार का कितना असर

Gujarat Election Result : कांग्रेस के प्रफुल्ल तोगड़िया के खिलाफ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री किशोर कनानी

Gujarat Election Result : राजकोट पश्चिम, पीएम मोदी की रह चुकी है यह सीट

Gujarat Election Result : घाटलोडिया सीट से खड़े हैं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

Gujarat Election Result : कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हार्दिक पटेल पर टिकीं सबकी नजरें

Gujarat Election Result : लिंबायत सीट पर सबसे ज्यादा उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय के

Gujarat Election Result : जयंती पटेल, गुजरात के सबसे अमीर उम्मीदवार

Last Updated :Dec 8, 2022, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.