ETV Bharat / state

रेवाड़ी में कोरोना संक्रमित 1000 के पार, शहर में लगा दो दिन का लॉकडाउन

author img

By

Published : Jul 20, 2020, 4:06 PM IST

two days lockdown in rewari
two days lockdown in rewari

रेवाड़ी जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1000 पार कर गई है. जिसको देखते हुए प्रशासन ने शहर में दो दिन का लॉकडाउन लगा दिया है.

रेवाड़ी: कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने रेवाड़ी शहर में 2 दिन का लॉकडाउन लगा दिया है. सोमवार और मंगलवार को रेवाड़ी नगर परिषद क्षेत्र, धारूहेड़ा नगर पालिका क्षेत्र और कुछ अन्य कॉलोनियां पूरी तरह से बंद रहेगी. दो दिन के लॉकडाउन के दौरान कोरोना संक्रमण को मात देने के लिए पूरे शहर को सैनिटाइज किया जा रहा है.

प्राशासन ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 और एकेडमिक एक्ट की शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगर परिषद क्षेत्र रेवाड़ी शहर, नगर पालिका क्षेत्र धारूहेड़ा शहर तथा धारूहेड़ा के साथ लगती नारायण विहार, भगवान सिंह कॉलोनी, निरंजन कॉलोनी को सोमवार और मंगलवार को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं.

रेवाड़ी शहर में लगा दो दिन का लॉकडाउन, देखें वीडियो

ये दुकानें खुली रहेंगी

बंद के दौरान अस्पताल, क्लीनिक, नर्सिंग होम, फार्मेसी केमिस्ट शॉप खुली रहेंगी. जबकि किराना, फल-सब्जी की दुकानें सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही खुलेंगी. ये आदेश इंडस्ट्री और सरकारी और निजी कार्यालय पर लागू नहीं होंगे. डीसी ने त्योहारी सीजन को देखते हुए हलवाई की दुकानों को खोलने की छूट दी है.

नियम तोड़ने पर कार्रवाई

नगर परिषद अधिकारी विजयपाल ने बताया कि कोरोना वायरस से रोकथाम और बचाव के लिए ये निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि आदेशों की अवेहलना करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. बंद के दौरान शहर को सैनिटाइज किया जा रहा है.

रेवाड़ी में कोरोना की स्थिति

गौरतलब है कि रेवाड़ी जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1078 पहुंच गई है. जिसको देखते हुए प्रशासन ने ये फैसला लिया है. इनमें 633 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 8 मरीजों को कोरोना से मौत हुई है. जिले में कोरोना के 437 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 26 हजार पार कोरोना संक्रमित मरीज, अब तक 349 मरीजों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.