ETV Bharat / state

Independence Day 2023: कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने नूंह में किया ध्वजारोहण, नलदेश्वर शिव मंदिर में किया जलाभिषेक

author img

By

Published : Aug 15, 2023, 4:31 PM IST

minister moolchand sharma in nuh
minister moolchand sharma in nuh

नूंह में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली. इसके बाद हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा नूंह के उस नलदेश्वर शिव मंदिर पहुंचे, जहां हिंसा वाले दिन हजारों श्रद्धालु फंस गए थे.

नूंह: आजादी की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने अनाज मंडी नूंह में ध्वजारोहण किया और लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. ध्वजारोहण के बाद मार्च पास्ट की सलामी ली. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि मैं उन वीर सैनिकों को सलाम करता हूं, जिन्होंने देश की एकता व अखंडता की खातिर अपने प्राण न्योछावर कर दिए. इसके बाद हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा नूंह के उस नलदेश्वर शिव मंदिर पहुंचे, जहां हिंसा वाले दिन हजारों श्रद्धालु फंस गए थे.

ये भी पढ़ें- Independence Day 2023: रोहतक में राज्यपाल और फतेहाबाद में CM मनोहर लाल ने किया ध्वजारोहण, परेड की सलामी ली

मूलचंद शर्मा ने मंदिर में माथा टेक कर जलाभिषेक किया और प्रदेश में सुख शांति की प्रार्थना की. इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर का जायजा लिया. कैबिनेट मंत्री उन पहाड़ियों पर भी गए, जहां से उपद्रवियों ने श्रद्धालुओं पर फायरिंग की थी. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आजादी के अमृत महोत्सव का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरी माटी-मेरा देश अभियान शुरू किया है. उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन की आजादी की पहली चिंगारी 10 मई 1857 को हरियाणा के अंबाला से फूटी थी.

उसी के चलते जन आंदोलन खड़ा हुआ और 1947 में अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़कर फेंक दिया गया. आजादी के बाद भी 1962, 1965, 1971 के विदेशी आक्रमण से लेकर कारगिल युद्ध तक हरियाणा के वीर सैनिकों ने वीरता की मिसाल पेश करते हुए देश की आजादी में निरंतर योगदान दिया. सरकार ने सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण विभाग का गठन किया है. सेना व अर्ध सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपये की गई है.

ये भी पढ़ें- Independence Day: अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाने वाली एक ऐसी महिला, जिसे अंग्रेजी अफसर की मौत के बाद दी गई थी फांसी

मूलचंद शर्मा बोले की पीएम नरेंद्र मोदी ने सबका साथ-सबका विकास और हरियाणा एक-हरियाणवी एक के मूलमंत्र पर चलते हुए तरक्की और उत्थान के लिए काम किया है. गीता के कर्म के संदेश की इस पावन भूमि के इतिहास में धार्मिक असहिष्णुता और हिंसा का कोई स्थान नहीं है. इसी के अनुरूप हम प्रदेश में प्रेम, प्यार और भाईचारे की बयार बहाने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं. मंत्री मूलचंद शर्मा ने अपने संबोधन में हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का भी जिक्र किया और कहा कि प्रदेश व देश तेजी से तरक्की कर रहा है. कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा में शहीदों की विधवाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.