ETV Bharat / state

फतेहाबाद में ओवरलोड ऑटो और बस की टक्कर, दर्जन भर लोग घायल

author img

By

Published : Aug 11, 2019, 11:55 PM IST

Updated : Aug 12, 2019, 12:04 AM IST

फतेहाबाद में ऑटो और बस की टक्कर

फतेहाबाद में एक ओवरलोड ऑटो से एक बस टकराई. इस हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

फतेहाबाद: फतेहाबाद में लहरियां गांव के पास एक ओवरलोड ऑटो और बस में टक्कर हो गई. इस हादसे में दर्जन भर लोग घायल हो गए.

फतेहाबाद में ओवरलोड ऑटो और बस की टक्कर

वहीं बस चालक की स्थिति गंभीर बताई गई है. सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से टोहाना के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टरों द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है. घटना के बाद ऑटो चालक, ऑटो को छोड़कर मौके से फरार हो गया है.

ये भी पढ़ें: रूस के दौरे पर सीएम मनोहर लाल, तलाशेंगे हरियाणा में निवेश की संभावनाएं

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि समारोह में भाग लेने के लिए कुलां से पिछड़ा वर्ग के लोग दो स्कूल बसों में सवार होकर फतेहाबाद जा रहे थे. जिस बस की गांव लहरियां के पास पहुंचने पर ऑटो से टक्कर हो गई. स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. फिलहाल घायल खतरे से बाहर हैं.

Intro:ओवरलोड ऑटो से टकराई बस, आधा दर्जन लोग घायल, रविवार को फतेहाबाद में एक समारोह में शिरकत करने जाते लोगों की बस की कुलां- भूना मार्ग पर गांव लहरियां के पास एक ओवरलोड ऑटो से टक्कर हो गई। इससे बस में सवार दर्जन लोगों को चोटें आईं हैं,Body:वहीं बस चालक की स्थिति गंभीर बताई गई है। सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से टोहाना के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया।जहाँ डॉक्टरों द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है
घटना के बाद ऑटो चालक, ऑटो को छोड़कर मौके से फरार हो गया है
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस द्वारा ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही आरंभ कर दी गई है। प्रत्यक्षदर्शी गांव कुलां सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार ने बताया कि रविवार को फतेहाबाद में पिछड़ा वर्ग की धर्मशाला का शिलान्यास समारोह था, तो इस समारोह में भाग लेने के लिए कुलां से पिछड़ा वर्ग के लोग दो स्कूल बसों में सवार होकर फतेहाबाद जा रहे थे। जबकि कुलां भूना मार्ग पर, गांव लहरियां के पास पहुंचने पर ऑटो से टक्कर हो गई। ऑटो में लोहे की भारी पाइप रखी हुई थी, जो बाहर निकली हुईं थीं। बताया गया है कि ऑटो सड़क के बीच में ही आ रहा था, तो बस चालक द्वारा साइड देने के क्रम में ऑटो से टक्कर हो गई। इसके बाद बस सड़क किनारे खेतों में उतर गई। इससे दर्जन भर लोगों को चोटे आई है। स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया फिलहाल घायलों खतरे से बाहर बताये गए हैConclusion:bite1_ गांव कुलां सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार
vis1_cut shot
Last Updated :Aug 12, 2019, 12:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.