ETV Bharat / state

फरीदाबाद में सड़क पर अतिक्रमण करने वाले हो जाएं सावधान, पुलिस ने चलाया ये विशेष अभियान

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 31, 2023, 8:36 PM IST

Encroachment Remove in Faridabad: फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन ने एनआईटी 5 नंबर मार्केट और डबुआ मंडी से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. पुलिस ने कहा है कि सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Faridabad Traffic Police
Encroachment Remove in Faridabad

फरीदाबाद: ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को फरीदाबाद में सड़क पर लगाये गये अतिक्रमण को हटवाया. ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनोद कुमार की अगुवाई में यातायात पुलिस ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर एनआईटी 5 नंबर की मार्केट और डबुआ मंडी में सड़क पर अतिक्रमण करने या रेहड़ी लगाकर सड़क पर जाम लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. एनआईटी पांच नंबर में ड्यूटी मजिस्ट्रेट प्रचार सिंह और राजेश शर्मा को नियुक्त किया गया, जिनकी देखरेख में ये कार्रवाई की गई.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है. इसके लिए उपायुक्त द्वारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई को पूरा किया. मार्केट और मेन मार्केट की सड़कों पर दुकानदारों द्वारा सामान लगाकर या सड़कों पर रेहड़ी लगवाकर अतिक्रमण किया जाता है.

Encroachment Remove in Faridabad
सड़क पर ठेले लगाने वालों को भी हटाया गया.

ये भी पढ़ें- Diwali 2022: त्योहार आते ही बाजारों में उमड़ी भीड़, बढ़ा अतिक्रमण

त्यौहार का सीजन होने के चलते सड़क किनारे टेंट लगाए गए थे, इसके पास वाहन खड़ा करने या सड़क की जगह पर सामान रखने से सड़क का रास्ता संकरा हो जाता है, जिसकी वजह से वहां पर राहगीरों को आने-जाने में परेशानी होती है. सड़क संकरी हो जाने की वजह से वाहन धीरे-धीरे चलते हैं और उनके पीछे आने वाले वाहन रुक जाते हैं. इसकी वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा होती है और यात्रियों को इसकी वजह से बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

इसी को देखते हुए मंगलवार को प्रशासन ने अभियान चलाकर सड़कों से अतिक्रमण को हटवाया. पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि दुकानदार सड़क पर सामान लगाकर अतिक्रमण ना करें या जहां से अतिक्रमण हटा दिया गया है वहां पर दोबारा से समान न लगाएं. जो भी दुकानदार इस निर्देश का पालन नहीं करेगा उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने चलाया विशेष ऑपरेशन, दुकानदारों के किए चालान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.