ETV Bharat / state

G-20 Meeting in Chandigarh: चंडीगढ़ में जी-20 कृषि समूह की बैठक हुई संपन्न, कृषि से जुड़े मसौदों पर हुई विस्तृत चर्चा

author img

By

Published : Mar 31, 2023, 8:12 PM IST

G 20 agriculture group meeting in Chandigarh
चंडीगढ़ में जी-20 कृषि समूह की बैठक हुई संपन्न

चंडीगढ़ में चल रही तीन दिवसीय जी-20 सदस्य देशों के कृषि समूह की बैठक (G 20 agriculture group meeting in Chandigarh) में कृषि से जुड़े विभिन्न मसौदों पर विस्तृत चर्चा हुई. इसमें जलवायु परिवर्तन, कृषि क्षेत्र में इनोवेशन जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. जून में होने वाली मंत्री समूह की बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा के बाद सहमति बनने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ से पिंजौर गार्डन में जी-20 देशों के प्रतिनिधियों के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया गया है.

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में जी-20 कृषि समूह की बैठक आज संपन्न हो गई. यह कृषि समूह की दूसरी बैठक थी, इससे पहले इंदौर में समूह की बैठक हुई थी. अंतिम दिन बैठक में निकले नतीजों को लेकर चर्चा हुई. जिसको सबसे पहले शुभा ठाकुर, संयुक्त सचिव (फसल) ने संबोधित किया. इसके बाद डॉ. अभिलक्ष लिखी, अतिरिक्त सचिव, डीए एंड एफडब्ल्यू द्वारा इस आगे बढ़ाया गया.

बैठक के अंतिम दिन लगातार दो सत्रों में जी-20 के सदस्य देशों द्वारा मसौदा तैयार करने पर ध्यान केंद्रित किया गया और विस्तृत चर्चा कर मुद्दों को चिह्नित किया गया. अन्य आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी सत्र के दौरान अपने विचार रखे और कम्युनिकेशन ड्राफ्टिंग अभ्यास पर एक समावेशी चर्चा में योगदान दिया. सत्र के बाद मनोज आहूजा, सचिव, डीए एंड एफडब्ल्यू ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया और कहा, 'पोषण को लेकर हम सुधार चाहते थे वे पिछले 5 सालों में नही हो पाए हैं.

​पढ़ें : आप पार्टी के नेताओं ने किया पोस्टर कैंपेन पर पुलिस की कार्रवाई का विरोध, हरियाणा सरकार पर निशाना

इस पर हमने अपने विचार जी-20 देशों के समक्ष रखे और उसके लिए आगे क्या किया जा सकता है. उस पर सदस्य देशों से बात की गई.' उन्हें उम्मीद है कि बैठक में तैयार हुए मसौदे पर चर्चा के बाद जिन क्षेत्रों पर फोकस किया जाना है, उसका ड्राफ्ट समझौते का मार्ग प्रशस्त होगा. जिसमें खाद्य सुरक्षा और पोषण प्रमुख बिंदु हैं. इसके साथ ही बैठक में जलवायु स्मार्ट कृषि पर भी बल दिया गया.

उन्होंने कहा कि आजकल मौसम में अचानक परिवर्तन आने से खाद्यान्नों को भारी नुकसान हो रहा है. इसका हर क्षेत्र पर प्रभाव पड़ेगा और खासतौर पर कृषि पर होने वाले इसके असर से कैसे निपटा जाए और उसके लिए क्या क्या कदम उठाए जाएं. इस को लेकर बैठक में चर्चा हुई. समावेशी कृषि मूल्य श्रृंखला बनाने को लेकर भी बैठक में जोर दिया गया. उन्होंने कहा, 'हम कृषि को सिर्फ उत्पाद की नजर से ना देखें बल्कि कोई भी कृषि उत्पाद शुरू से लेकर बिक्री तक एक वैल्यू चेन के तहत चलता है.

हम जानते हैं कि उत्पाद को मार्केट तक पहुंचाने में नुकसान भी बहुत होता है. उस नुकसान को कैसे कम किया जाए, इस पर भी बैठक में चर्चा हुई'. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र का भी डिजिटलीकरण करना आज के दौर में जरूरी हो गया है ताकि छोटे और मध्यम किसानों को भी उत्पादन बढ़ाने में मदद मिल सके. उन्होंने कहा कि इसके लिए हमने किसान समृद्धि योजना का भी बैठक में उदाहरण दिया है.

​पढ़ें : हरियाणा में 1 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की सरकारी खरीद, 100 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा एमएसपी

इसके साथ ही कृषि क्षेत्र में बीमा योजनाओं को कैसे आगे बढ़ा जाए, इस पर भी चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि बैठक में भारत में कृषि क्षेत्र में क्या-क्या इनोवेशन और काम हो रहे हैं. इसके बारे में भी सदस्य देशों को जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि इन उच्च मुख्य बिंदु पर बैठक में चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि कई बातों पर हमारी सहमति हो गई है और कई बातों पर कभी सहमति बननी बाकी है, क्योंकि जून में मंत्री स्तर की बैठक होगी.

उससे पहले कुछ बैठकें भी होंगी ताकि मसौदे को तैयार किया जा सके. उन्होंने कहा कि इसमें कुल 90 के करीब प्रतिनिधि शामिल हुए थे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कृषि समूह द्वारा तैयार किए जाने वाले मसौदे में काफी अच्छी प्रगति हुई है. उन्होंने कहा, 'हर देश की अपनी अपनी परिस्थितियां होती हैं और उसके मुताबिक समझौते पर आगे बढ़ना होता है.

हम उम्मीद करते हैं कि 'एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य' की भावना रखते हुए हम आगे चलेंगे.' आज रैप-अप सत्र के साथ कृषि प्रतिनिधियों की बैठक के औपचारिक समापन का दिन था. इसके बाद सभी प्रतिनिधियों ने हरियाणा के पिंजौर में स्थित ऐतिहासिक यादविंद्र गार्डन का दौरा किया. विदाई रात्रिभोज में लगभग 85 प्रतिनिधि शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.