ETV Bharat / state

हरियाणा में 1 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की सरकारी खरीद, 100 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा एमएसपी

author img

By

Published : Mar 31, 2023, 3:35 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 3:43 PM IST

कृषि मंत्री जेपी दलाल (Agriculture Minister JP Dalal) ने हैफेड के अधिकारियों को प्रदेश में सरसों की खरीद की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि गेहूं की खरीद एक अप्रैल से शुरू हो जाएगी.

Agriculture Minister JP Dalal
हरियाणा में एक अप्रैल से होगी गेहूं की खरीद

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सरसों खरीद की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

चंडीगढ़: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने आज हैफेड की बैठक ली. जिसमें विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में कृषि मंत्री ने सरसों की खरीद को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. बैठक के बाद कृषि मंत्री जेपी दलाल ने मीडिया को इस बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि हैफेड के अधिकारियों को सरसों की खरीद की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा में गेहूं की सरकारी खरीद एक अप्रैल से शुरू हो जाएगी. इस बार गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2125 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. जो पिछली बार के मुकाबले 100 रुपये प्रति क्विंटल ज्यादा है.

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बैठक में आदेश दिए कि परमिशन लिमिट मॉश्चर के साथ जो सरसों मंडियों में आ रही है, उसकी खरीद सुनिश्चित की जाए और किसानों को जल्द से जल्द भुगतान किया जाए. कृषि मंत्री ने कहा कि बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सरसों की खरीद की रफ्तार को बढ़ाए. उन्होंने इस दौरान किसानों से अपील करते हुए कहा कि जो परमिशन लिमिट मॉश्चर की सरसों के लिए है, उसके हिसाब से ही फसल को लेकर आए.

​पढ़ें : Rain in Haryana: बारिश से हुए नुकसान को लेकर सीएम मनोहर भिवानी में करेंगे जनसुनवाई कार्यक्रम

जेपी दलाल ने कहा कि गेहूं की सरकारी खरीद भी 1 अप्रैल से शुरू की जा रही है. कृषि मंत्री ने माना कि हरियाणा में बेमौसमी बारिश और तेज हवाओं से सरसों और गेहूं की फसल में काफी नुकसान हुआ है. किसान की खराब फसल को लेकर मुख्यमंत्री चिंतित हैं और उन्होंने अधिकारियों को जल्द गिरदावरी के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार मई तक किसानों को उनकी फसलों का मुआवजा देगी.

पढ़ें : नूंह में बेमौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी, फसलें हुई जलमग्न

उन्होंने कहा कि बेमौसम बारिश और फसलों के नुकसान से किसानों के चेहरे मुरझाए हुए हैं. जेपी दलाल ने कहा कि किसान चिंतित ना हो, सरकार मजबूती के साथ उनके साथ खड़ी है. बता दें कि इस बार भी हरियाणा में मौसमी बारिश की वजह से किसानों को भारी नुकसान और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं, किसान सरसों या गेहूं की फसल को बेमौसम बारिश की वजह से मंडियों तक पहुंचाने को लेकर भी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं क्योंकि फसलों में नमी की मात्रा बढ़ने से इनकी खरीद होने में किसानों को दिक्कतें आ रही हैं.

Last Updated : Mar 31, 2023, 3:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.