चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी के 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' पोस्टर अभियान पर पुलिस द्वारा केस दर्ज करने को लेकर आम आदमी पार्टी ने हरियाणा की मनोहर लाल सरकार पर निशाना साधा है. आप नेता अनुराग ढांडा ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कार्यकर्ताओं पर की गई पुलिस कार्रवाई का विरोध किया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सांकेतिक तौर पर पोस्टर लगा रहे थे और सरकारी संपत्ति पर पोस्टर नहीं लगाए गए.
चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान आप नेता अनुराग के साथ चौधरी निर्मल सिंह भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी के पोस्टर कैंपेन को लेकर दर्ज किए गए पुलिस केस पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि पोस्टर लगाने को लेकर भी विवाद सामने आ रहा है. हरियाणा में पोस्टर अभियान के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सांकेतिक तौर पर ही पोस्टर लगा रहे थे. जहां पोस्टर लगाए गए वह सरकारी संपत्ति भी नहीं थी.
इसके बाजवूद करनाल में 29 लोगों पर धारा 107 व 51 के तहत केस दर्ज कर लिए गए. जब हरियाणा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की तो हमने कार्यकर्ताओं को कानूनी दायरे में रहकर पोस्टर लगाने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे देश में हरियाणा में कानून व्यवस्था सबसे ज्यादा खराब है. इसके बावजूद सरकार ने पूरी हरियाणा पुलिस फोर्स को पोस्टर लगाने से रोकने के लिए झोंक दिया है.
उन्होंने कहा कि पुलिस को आदेश दिए गए हैं कि कहीं भी पोस्टर लगने नहीं दिए जाए. इस दौरान आप नेता निर्मल सिंह ने कहा कि बारिश के चलते किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है. हरियाणा में खराब फसलों की गिरदावरी भी अभी तक शुरू नहीं हुई है जबकि पंजाब सरकार ने मुआवजा बढ़ाया है. अनुराग ढांडा ने कहा कि किसानों की फसलें खराब हो चुकी हैं. उन्होंने किसानों को तुरंत मुआवजा देने की मांग करते हुए कहा कि मुआवजा की राशि बढ़ाई जानी चाहिए.
पढ़ें : हरियाणा में 1 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की सरकारी खरीद, 100 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा एमएसपी
पंजाब सरकार की तर्ज पर खेत मजदूर के लिए भी मुआवजे का एलान किया जाना चाहिए. इस दौरान अनुराग ढांडा ने पार्टी के सदस्यता अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि पार्टी का सदस्यता अभियान अभी जारी है, अब तक 5 लाख सदस्य बन चुके हैं. उन्होंने दावा किया कि पोस्टर अभियान के बाद सदस्यता अभियान में 25 प्रतिशत का उछाल आया है. उन्होंने सदस्यता अभियान के बाद संगठन की घोषणा करने की जानकारी देते हुए कहा कि आप पार्टी मंत्री संदीप सिंह पर आरोप लगाने वाली पीड़ित जूनियर कोच के साथ है. वे जल्द ही इस जूनियर कोच से मुलाकात भी करेंगे.