चंडीगढ़ हरियाणा में स्पेशल नॉन रेजिडेंट इंडियन सेल की जल्द ही स्थापना होगी मुख्य सचिव संजीव कौशल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार विदेशों में रहने वाले हरियाणा के मूल निवासियों की शिकायतों को दूर करने के लिए इस सेल का गठन कर रही है इसके जरिए प्रवासियों के हितों की रक्षा की जा सकेगी सरकार स्पेशल नॉन रेजिडेंट इंडियन सेल स्थापित करने की दिशा में तेजी से काम कर रही हैमुख्य सचिव संजीव कौशल ने वीरवार को पंचकूला में विदेश मंत्रालय के सहयोग से हरियाणा के विदेश सहयोग विभाग द्वारा आयोजित विदेश संपर्क प्रोग्राम कार्यक्रम के दौरान कहा कि राज्य सरकार विदेशों में रहने वाले हरियाणा के मूल निवासियों की शिकायतों को दूर करने और उनके हितों की रक्षा के लिए स्पेशल नॉन रेजिडेंट इंडियन सेल स्थापित करने पर तेजी से काम कर रही हैपढ़ें चंडीगढ़ सिटी से एयरपोर्ट की दूरी होगी कम पंजाब सरकार ने छोटे रूट के निर्माण को दी मंजूरीइस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रवासियों से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए प्रवासियों और राज्य सरकारों के साथ साझेदारी को बढ़ावा देना है मुख्य सचिव ने बताया कि ये एनआरआई सेल पुलिस विभाग से स्वतंत्र रूप से संचालित होंगे उन्होंने कहा कि हरियाणा को अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक विविधता पर गर्व है यहां हिंदू सिख मुसलमानों के अलावा अन्य धर्मों के लोग भी सामाजिक सद्भाव से रहते हैं मुख्य सचिव ने प्रदेश की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हरियाणा का कोई युवा विदेश में जाने और जॉब करने की इच्छा रखता है तो उसको युवा अधिकारिता और उद्यमिता विभाग द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है पढ़ें हरियाणा के 113 हाई स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अपग्रेड CM ने बजट अभिभाषण में की थी घोषणा जानें अपने जिले की स्थितिउन्होंने बताया कि राज्य सरकार विदेशों में उच्च शिक्षा और रोजगार के अवसरों के बारे में युवाओं को शिक्षित करने के लिए विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सक्रिय रूप से सेमिनार आयोजित कर रही है ताकि युवा विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों छात्रवृत्ति कार्यक्रमों प्रवेश प्रक्रियाओं और विदेशों में रोजगार की संभावनाओं के बारे में ज्ञान प्राप्त कर सकें उन्होंने कहा कि यहां आधिकारिक भाषा हिंदी के अलावा पंजाबी भाषा को दूसरी भाषा के रूप में मान्यता दी गई है पंजाबी भाषा को बढ़ावा देने के लिए शिक्षकों की भर्ती के प्रयास भी किए गए हैं