ETV Bharat / bharat

गुवाहाटी एयरपोर्ट से ड्रग तस्कर गिरफ्तार, चकमा देने के लिए निकाली ऐसे तरकीब, जांच अधिकारी हैरान! - Drug Supplier Arrested

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 16, 2024, 1:16 PM IST

Drug Supplier Arrested: गुवाहाटी एलजीबीआई एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क विभाग ने एक ड्रग्स सप्लायर को गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक वह ड्रग्स को अपने पेट में छुपा कर ला रहा था.

Indonesian drug supplier arrested
गुवाहाटी एयरपोर्ट से ड्रग तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat)

गुवाहाटी: पुलिस और प्रशासन की सख्ती के बावजूद देश अभी भी नशे और नशीले पदार्थों की चपेट में है. नशीले पदार्थों का सेवन और बिक्री के घटनाओं में शामिल लोगों को पहले ही कड़ी सजा दी जा चुकी है, फिर भी प्रशासन ड्रग तस्करी को रोकने में नाकाम दिखाई दे रहा है. आए दिन ड्रग्स तस्करी की घटनाएं सामने आ रही हैं.

ऐसी ही एक घटना अब गुवाहाटी एलजीबीआई एयरपोर्ट से सामने आई है, जहां कड़ी सुरक्षा के बावजूद ड्रग तस्करी का खेल चल रहा था. जानकारी के मुताबिक 14 मई की रात करीब 8 बजकर 45 मिनट पर यहां व्यस्त हवाई अड्डे से एक विदेशी नागरिक को कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया था.

सिक्योरिटी को चकमा देने के लिए निकाला नया तरीका
गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान जकार्ता के रेइनहार्ड सिराइट के रूप में की गई है. सिराइट को सीमा शुल्क विभाग ने बोरझार हवाई अड्डे से प्रतिबंधित पदार्थ के साथ हिरासत में लिया था.जिस तरह से इंडोनेशियाई नागरिक अपने साथ ड्रग्स ले जा रहा था, वो जानकार आप हैरान रह जाएंगे. उसने सिक्योरिटी को चकमा देने के लिए एक दम नया तरीका अपनाया. दरअसल वह ड्ग्स को अपने पेट में रख कर ला रहा था.

हालांकि, उसकी किस्मत उसके साथ नहीं थी, क्योंकि हवाई अड्डे पर उसकी बॉडी के निरीक्षण के बाद उसके पेट में रखे अवैध पदार्थों का पता चला. रेनहार्ड ने जिस तरह से अपने शरीर में ड्रग्स डाला था, उसे देखकर एयरपोर्ट अधिकारी भी हैरान रह गए.

पेट में रख कल ला रहा था कोकीन
इस बीच सीमा शुल्क विभाग ने गतिविधि का पता चलने के बाद ड्ग्स सप्लायर रेइनहार्ड को गिरफ्तार कर लिया और तुरंत गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद गिरफ्तार शख्स का डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया और पेट के अंदर से गोली के आकार में डाली गई कोकीन को बाहर निकाला.

अस्पताल में भर्ती है ड्रग्स सप्लायर
अस्पताल अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तार किए गए शख्स के पेट से कोकीन की कुल 36 टैबलेट निकाली गई. पता चला है कि कोकीन का वजन करीब 10 ग्राम है जिसकी बाजार में कीमत कई करोड़ रुपये है. जकार्ता का कोकीन सप्लायर अभी भी गौहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती है.

यह भी पढ़ें- कार चलाते-चलाते फार्मासिस्ट की हार्टअटैक से मौत, प्रयागराज में दिल दहला देने वाली घटना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.