ETV Bharat / state

मनीष तिवारी का बीजेपी पर निशाना, बोले- 'बीजेपी ने दस सालों से किए जुमले, जनता के लिए नहीं किया कोई काम' - Manish Tiwari on Sanjay Tandon

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 16, 2024, 1:30 PM IST

Manish Tiwari on Sanjay Tandon: चंडीगढ़ मैं जैसे-जैसे लोकसभा के चुनाव नजदीक आ रहे हैं राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों की आपसी जवानी जंग भी तेज हो गई है. ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी मनीष तिवारी ने बीजेपी प्रत्याशी संजय टंडन से पूछा कि उन्होंने जनता के लिए क्या काम किए हैं.

Manish Tiwari on Sanjay Tandon
Manish Tiwari on Sanjay Tandon (ईटीवी चंडीगढ़ रिपोर्टर)

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव आखिरी चरण में यानी 1 जून को होगा. राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को चुनावी रण में उतार दिया है. बीजेपी ने संजय टंडन को प्रत्याशी बनाया है और कांग्रेस व आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है. गठबंधन की ओर से मनीष तिवारी को मैदान में उतारा है. चुनाव नजदीक आते-आते नेताओं की जुबानी जंग भी तेज हो गई. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मनीष तिवारी ने बीजेपी प्रत्याशी संजय टंडन को सवालों के कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी हमें ये बताएं कि वो क्या करने जा रहे हैं. बस हमें ये बताएं कि आपने पिछले दस सालों में जनता के लिए क्या काम किए हैं.

गौरतलब है कि बीते दिन कांग्रेस के प्रत्याशी मनीष तिवारी के नामांकन पत्र दाखिल किए जाने से पहले निकाली गई पदयात्रा को लेकर बीजेपी उम्मीदवार संजय टंडन ने कहा था कि मनीष तिवारी अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाने के लिए लोगों को पंजाब से चंडीगढ़ बुलाया था. वही हाल ही में चंडीगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुभाष चावला बीजेपी में शामिल हो गए हैं. जिसके बाद से चंडीगढ़ कांग्रेस में एक रोष देखा जा रहा है.

मनीष तिवारी ने कहा कि बीजेपी के लोग चंडीगढ़ को जवाब दे कि उन्होंने किया ही क्या है. पिछले दस सालों से बीजेपी द्वारा किए गए वादे केवल जुमले बन कर रह गए हैं. उन्होंने कहा कि अन्य संसदीय क्षेत्रों के विपरीत, जिनमें विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. चंडीगढ़ के लिए सांसद ही एकमात्र विधायक प्रतिनिधि है. उन्होंने कहा कि सांसद स्थानीय मुद्दों के लिए उतना ही जवाबदेह है, जितना की वह राष्ट्रीय मुद्दों के लिए होता है.

ये भी पढ़ें: JJP के 'नवाब साहब' से नाराज हैं बबली, बोले- विधायकों की बैठक बुलाओ पता चल जायेगा नेता कौन है - Devender Babli Attack on Dushyant

ये भी पढ़ें: नेता जी के 'शर्मनाक' बोल, कांग्रेस कैंडिडेट ने मंच से BJP नेताओं को दी भद्दी गालियां, बाद में बोले - ये मेरा तकिया कलाम - Lok sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.