चंडीगढ़: चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव आखिरी चरण में यानी 1 जून को होगा. राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को चुनावी रण में उतार दिया है. बीजेपी ने संजय टंडन को प्रत्याशी बनाया है और कांग्रेस व आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है. गठबंधन की ओर से मनीष तिवारी को मैदान में उतारा है. चुनाव नजदीक आते-आते नेताओं की जुबानी जंग भी तेज हो गई. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मनीष तिवारी ने बीजेपी प्रत्याशी संजय टंडन को सवालों के कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी हमें ये बताएं कि वो क्या करने जा रहे हैं. बस हमें ये बताएं कि आपने पिछले दस सालों में जनता के लिए क्या काम किए हैं.
गौरतलब है कि बीते दिन कांग्रेस के प्रत्याशी मनीष तिवारी के नामांकन पत्र दाखिल किए जाने से पहले निकाली गई पदयात्रा को लेकर बीजेपी उम्मीदवार संजय टंडन ने कहा था कि मनीष तिवारी अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाने के लिए लोगों को पंजाब से चंडीगढ़ बुलाया था. वही हाल ही में चंडीगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुभाष चावला बीजेपी में शामिल हो गए हैं. जिसके बाद से चंडीगढ़ कांग्रेस में एक रोष देखा जा रहा है.
मनीष तिवारी ने कहा कि बीजेपी के लोग चंडीगढ़ को जवाब दे कि उन्होंने किया ही क्या है. पिछले दस सालों से बीजेपी द्वारा किए गए वादे केवल जुमले बन कर रह गए हैं. उन्होंने कहा कि अन्य संसदीय क्षेत्रों के विपरीत, जिनमें विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. चंडीगढ़ के लिए सांसद ही एकमात्र विधायक प्रतिनिधि है. उन्होंने कहा कि सांसद स्थानीय मुद्दों के लिए उतना ही जवाबदेह है, जितना की वह राष्ट्रीय मुद्दों के लिए होता है.