ETV Bharat / jagte-raho

गुरुग्राम के डूंडाहेड़ा में कलयुगी बेटे ने ईंटों से पीट-पीट कर की बाप की हत्या

author img

By

Published : Oct 1, 2020, 7:50 PM IST

son murder his father with bricks in dundahera Gurugram
गुरुग्राम के डूंडाहेड़ा में कलियुगी बेटे ने ईंटों से पीट-पीट कर की बाप की हत्या

गुरुग्राम के डूंडाहेड़ा इलाके में एक बेटे ने ईंटों से पीट-पीट कर अपने बाप की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

गुरुग्राम: साइबर सिटी के डूंडाहेड़ा इलाके में मामूली कहासुनी के बाद कलयुगी बेटे ने अपने 65 वर्षीय बाप की हत्या कर दी. दरअसल डूंडाहेड़ा इलाके में 65 वर्षीय धर्मवीर अपने परिवार के साथ रहते थे. गुरुवार की सुबह 6 बजे छोटे बेटे देवा से उनकी किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई. जिसके बाद देवा ने अपने पिता को ईंटों से पीट-पीट कर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.

गुरुग्राम के डूंडाहेड़ा में कलियुगी बेटे ने ईंटों से पीट-पीट कर की बाप की हत्या

इस मामले में एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि 65 वर्षीय धर्मवीर हरियाणा रोडवेज से रिटायर्ड थे और अब डूंडाहेड़ा से गुरुग्राम बस स्टैंड पर ऑटो चला कर परिवार का गुजर-बसर कर रहे थे. गुरुवार की सुबह उनकी छोटे बेटे देवा से किसी बात को लेकर बहस हो गई. जिसके बाद उसने अपने पिता की ईंटों से पीट-पीट कर हत्या कर दी.

वहीं मृतक के परिजनों ने कहा कि हत्यारोपी बेटा देवा बीते काफी समय से खाली था. कोई काम नहीं करता था. जिसकी वजह से वो मानसिक रूप से परेशान था, लेकिन मामूली कहासुनी इतनी बड़ी वारदात की वजह बन जाएगी ये किसी ने सोचा भी नहीं था.

फिलहाल पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और हत्या के आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है.

बता दें कि, रिश्तों में बढ़ती दूरियों या अविश्वास के चलते बीते 10 दिन के दौरान ये दूसरी ऐसी वारदात दर्ज की गई है. जिसमे मामूली कहासुनी के बाद बेटे ने बाप की हत्या की वारदात को अंजाम दिया हो. इससे पहले बीती 19 सितंबर को सिटी के लक्ष्मण विहार इलाके में भी बेटे ने पहले बाप को गोलियों से भून कर हत्या की और उसके बाद खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम: रोडरेज में हुई युवक की हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.