ETV Bharat / state

हरि नगर के नारी निकेतन से 5 महिलाएं फरार

author img

By

Published : Apr 4, 2023, 11:04 PM IST

दिल्ली सरकार के नारी निकेतन से 5 लड़कियां सोमवार देर रात फरार हो गईं. पुलिस टीम ने आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन महिलाएं नहीं मिलीं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरार लड़कियों में एक लड़की (21) फरीदाबाद की रहने वाली है. जबकि, दूसरी लड़की (18) उज्बेकिस्तान के रखा तिल्ला की रहने वाली है. अन्य तीन महिलाएं भी उज्बेकिस्तान के अलग-अलग शहरों की रहने वाली हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: हरी नगर स्थित दिल्ली सरकार के नारी निकेतन निर्मल छाया से सोमवार देर रात 5 लड़कियां/महिलाएं फरार हो गईं. भागी लड़कियों में चार उज्बेकिस्तान की हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात करीब 12:45 बजे एक कॉल आई, जिसमें बताया गया कि नारी निकेतन से 5 महिलाएं भाग गई हैं और भागने से पहले उन्होंने स्टाफ को मारा पीटा है.

इस जानकारी के मिलते हरि नगर थाने के एसएचओ, महिला स्टाफ और पीसीआर की टीम व नाइट चेकिंग ऑफिसर के साथ फौरन नारी निकेतन पहुंचे. इस दौरान मौके पर हाउसकीपिंग स्टाफ ममता, उषा और मीनाक्षी ने बताया कि पांच महिलाओं ने यहां के कर्मचारियों के साथ मारपीट की और फरार हो गईं. हालांकि पुलिस के अनुसार उन्हें मामूली चोट आई है.

इसे भी पढ़ें: Delhi Crime: पति से झगड़े के बाद संदिग्ध हालात में महिला की मौत, बेटी की शिकायत पर पिता गिरफ्तार

पुलिस टीम ने आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन महिलाएं नहीं मिलीं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरार लड़कियों में एक लड़की(21) फरीदाबाद की रहने वाली है जबकि दूसरी लड़की(18) उज्बेकिस्तान के रखा तिल्ला की रहने वाली है, जबकि अन्य तीन महिलाएं भी उज्बेकिस्तान के अलग-अलग शहरों की रहने वाली हैं.

यह नारी निकेतन तिहाड़ जेल के बिल्कुल पास में है. लेकिन नारी निकेतन से इस तरह से लड़कियों और महिलाओं का फरार होना वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है. फिलहाल पुलिस की कई टीम इनकी तलाश में जगह-जगह पेट्रोलिंग कर रही है लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है.

यह भी पढ़ेंः FMG Exam: विदेश से MBBS करने वाले 22% डॉक्टर ही भारत में पास कर पाते हैं एफएमजी परीक्षा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.