ETV Bharat / state

Delhi Crime: पति से झगड़े के बाद संदिग्ध हालात में महिला की मौत, बेटी की शिकायत पर पिता गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 4, 2023, 9:37 PM IST

दिल्ली के द्वारका में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह अपार्टमेंट के छठी मंजिल से नीचे गिर गई थी. उससे पहले महिला का पति के साथ तलाक की बात पर झगड़ा हुआ था. दिल्ली पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है.

पति से झगड़ा
पति से झगड़ा

नई दिल्ली: द्वारका के एक अपार्टमेंट की छठी मंजिल से गिरकर महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक की पहचान कल्पना यादव के रूप में हुई है. वह सरकारी स्कूल में शिक्षिका थी. उसकी बेटी ने अपनी मां की मौत के लिए अपने पिता, दादा, दादी और अपनी बुआ को जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मामला दर्ज कर लिया है. महिला के पति पवन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

कल्पना अपने पति और दो बेटियों के साथ सेक्टर छह स्थित अपार्टमेंट में रहती थी. उनकी बेटी ने पुलिस से की गई शिकायत में अपने पिता पर आरोप लगाया है कि वे अक्सर तलाक की धमकी देते हुए मां से झगड़ा करते थे. शराब पीकर मारपीट करते थे. बेटी ने पिता व अन्य परिजनों पर यह भी आरोप लगाया है कि मां को बार बार यह कहकर ताना दिया जाता था कि उन्होंने बेटे को जन्म नहीं दिया है.

यह भी पढ़ेंः नरेलाः बहुमंजिली इमारत की चौथी मंजिल से गिरकर युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

तलाक की बात पर रात में हुआ था झगड़ाः शिकायत में महिला की बेटी ने पुलिस को बताया है कि दो अप्रैल की रात भी पिता शराब पीकर आए थे. झगड़े की आवाज सुनकर जब उन्होंने गौर से सुना तो पाया कि उनके पिता बार बार अपनी पत्नी पर तलाक के लिए दबाव डाल रहे थे. मां बार-बार कह रही थी कि तलाक मुझे मत दो. कुछ देर बाद कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी. पिता ने कहा कि शायद आपकी मम्मी नीचे गिर गई है. सीढ़ियों से नीचे गई तो देखा जमीन पर मां खून से लथपथ पड़ी हैं. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ेंः Deepak Boxer Arrested In Mexico : इस गैंगस्टर ने बॉक्सिंग में जीते कई मेडल, दिल्ली FBI ने कसा शिकंजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.