ETV Bharat / state

नरेलाः बहुमंजिली इमारत की चौथी मंजिल से गिरकर युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

author img

By

Published : Apr 4, 2023, 5:48 PM IST

राजधानी दिल्ली के नरेला थाना इलाके में संदिग्ध परिस्थिति में चौथी मंजिल से गिरने से एक युवक की मौत हो गई. युवक बीजे शिरके कंपनी में काम करता था. यह कंपनी नरेला में बहुमंजिली इमारत बनाने का काम कर रही है. युवक की मौत कैसे हुई? इस संबंध में जानकारी नहीं मिल पाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नरेला में संदिग्ध परिस्थियों में युवक की मौत

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के नरेला थाना इलाके में चौथी मंजिल से गिरने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक का नाम अक्षय दत्ता तावडे है, जिसकी उम्र 27 साल है. वह दक्षिण भारत का रहने वाला है. दरअसल अक्षय BJ शिरके कंपनी में काम करता था. यह कंपनी नरेला में बहुमंजिली इमारत बनाने का काम करती है. मृतक अक्षय छुट्टी पर था और कुछ दिन पहले ही छुट्टी खत्म कर ड्यूटी पर पहुंचा था.

शिरके कंपनी के निर्माणाधीन बहुमंजिला फ्लैट गोल्डेन अपार्टमेंट सिंघोला गांव के पास तैयार हो रहा था. मंगलवार को अक्षय उसी साइट पर मौजूद था कि अचानक से वह चौथी मंजिल से नीचे गिर गया. चौथी मंजिल से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई. फिलहाल नरेला थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. यह हादसा है या खुदकुशी? यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ेंः Youth arrested: नाबालिग की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील तस्वीर अपलोड करने वाला युवक गिरफ्तार

नरेला में बहुमंजिली इमारत बना रही बीजे शिरके कंपनी पहले भी कई बार विवादों में सामने आ चुकी है. यहां पहले भी कई बार हादसे हुए हैं, जिसमें कई लोगों की जान चली गई है. यहां पर अधिकतर काम करने वाले मजदूर ही हादसे का शिकार होते हैं. वहीं मंगलवार को एक बार फिर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई है. अक्षय दत्ता तावडे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः Fraudsters Arrested in Noida: फर्जी वेबसाइट बनाकर करोड़ों का फर्जीवाड़ा करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.