ETV Bharat / state

CM केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में डाली नई याचिका, अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने की मांग की - Arvind Kejriwal moves Supreme Court

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 27, 2024, 10:52 AM IST

Arvind Kejriwal moves Supreme Court: अरविंद केजरीवाल ने आज अपनी अंतरिम जमानत को बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका डाली है. जिसमें उन्होंने मेडिकल ग्राउंड का हवाला देते हुए अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत खत्म होने वाली है. उन्हें 2 जून को सरेंडर करना है. हालांकि आत्मसमर्पण से पहले अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. उन्होंने अपनी अंतरिम बेल को सात दिन तक और बढ़ाने की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में अरविंद केजरीवाल की तरफ से कहा गया कि केजरीवाल का कीटोन लेवल काफी हाई हो गया है. जांच करवाने के लिए केजरीवाल ने सात दिन का समय मांगा है.

गिरफ्तारी के बाद 7 किलो वजन घटा: AAP की तरफ से कहा गया है, "केजरीवाल का वजन सात किलोग्राम कम हो गया है. ये किसी गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते हैं. मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने उनकी जांच की. उन्हें (अरविंद केजरीवाल) पीईटी-सीटी स्कैन और कई अन्य परीक्षणों से गुजरना होगा. उन्होंने जांच कराने के लिए सात दिन का समय मांगा है.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी नेता फवाद चौधरी ने केजरीवाल के प्रति दिखाई सहानुभूति, तो दिल्ली सीएम ने दिया जवाब, BJP ने कही ये बातें

दो जून को करना होगा सरेंडर: सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत दी थी. सीएम केजरीवाल ने कोर्ट से 5 जून तक के लिए अंतरिम जमानत मांगी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हमें कोई समान लाइन नहीं खींचनी चाहिए. अंतरिम जमानत देते हुए कोर्ट ने कुछ शर्तें भी लगाई थीं. जिसमें उनका मुख्यमंत्री कार्यालय जाने पर पाबंदी थी. 2 जून को अरविंद केजरीवाल को सरेंडर करना होगा. बता दें कि अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था. उन्होंने 50 से अधिक दिन तिहाड़ जेल में बिताए.

यह भी पढ़ें- अब 30 मई तक पंजाब में डेरा डालेंगे अरविंद केजरीवाल, AAP प्रत्याशी के लिए मांगेंगे वोट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.