ETV Bharat / sports

बधाई के नहीं ट्रॉफी के भूखे थे गौतम गंभीर, उनके मेसेज का जवाब नहीं भूल पाएंगे नितीश राणा - IPL 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 27, 2024, 11:01 AM IST

unforgettable text Nitish Rana : आईपीएल 2024 की विजेता बनाने के बाद नितीश राणा ने गौतम गंभीर के एक टेक्सट मैसेज का किस्सा शेयर किया है, जिसको वह कभी नहीं भूलेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

IPL 2024
नितीश राणा और गौतम गंभीर (IANS PHOTO)

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 का कोलकाता को खिताब जिताने में गौतम गंभीर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. गंभीर ने इससे पहले कप्तान रहते 2012 और 2014 में केकेआर को चैंपियन बनाया था. उसके बाद 2024 में मेंटर रहते केकेआर को उन्होंने फिर से चैंपियन बनाया है. फाइनल में जीत के बाद नितीश राणा ने गौतम गंभीर के एक किस्से को शेयर किया है जिसमें गौतम गंभीर का ट्रॉफी और चैंपियन बनने के पीछे जुनून साफ दिखता है.

नीतीश राणा ने गौतम गंभीर के कोलकाता के मेंटोर बनने के बाद के एक टेक्सट मैसेज का किस्सा शेयर किया है. नीतीश ने कहा उस मैसेज को मैं कभी नहीं भूलूंगा. उन्होंने बताया कि जब गौतम गंभीर को कोलकाता का मेंटर बनाया गया और वह टीम में वापस आए तब मैं बहुत खुश था. मैंने उनको काफी बड़ा मैसेज किया और बधाई दी. उसके बाद जो उनका रिप्लाई आया उनके वह आज तक याद है.

गंभीर ने उस मैसेज के जवाब में लिखा कि शु्क्रिया, मुझे खुशी तब होगी जब हम जीत के बाद ट्रॉफी के साथ खड़े होंगे. नितीश ने आगे खुशी जाहिर करते हुए कहा कि और आज वह दिन है और हमारे पास ट्रॉफी है. और वह उस मैसेज और रिप्लाय को वह कभी नहीं भूलेंगे.

बता दें कि गौतम गंभीर इससे पहले दो साल लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटोर थे. पिछले दोनों सालों में लखनऊ प्लेऑफ में पहुंची जिसमें से एक बार वह फाइनल में भी पहुंची थी. उस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स टॉप-4 भी जगह नहीं बना पाई थी. इस साल उन्होंने केकेआर को ज्वाइन किया और खिताब दिलाया. गौतम गंभीर मेंटोर और खिलाड़ी के रूप में हमेशा से ही सख्त स्वभाव के खिलाड़ी रहे हैं.

यह भी पढ़ें : इन अवार्ड्स पर रहा भारतीय खिलाड़ियों का कब्जा, जानिए कौन बना इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.