ETV Bharat / state

थैलेसीमिया ग्रसितों के लिये दिल्ली पुलिस ने लगाया रक्तदान शिविर

author img

By

Published : Oct 1, 2021, 12:53 PM IST

दिल्ली पुलिस सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की ओर से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. इसमें डीसीपी समेत तमाम पुलिस अधिकारियों ने ब्लड डोनेट किया.

रक्तदान शिविर
रक्तदान शिविर

नई दिल्लीः थैलेसीमिया एक ऐसी बीमारी है, जिसमें मरीज को हर महीने के तीसरे हफ्ते में खून चढ़ाने की आवश्यकता होती है. समय रहते इन मरीजों को खून नहीं मिल पाता, तो कई परेशानियां हो जाती हैं. यहां तक कि मरीज की जान पर भी खतरा बन जाता है. ऐसे में दिल्ली पुलिस सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की ओर से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें कि सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, करोल बाग एसीपी समेत तमाम दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने ब्लड डोनेट किया.


गंगाराम अस्पताल के नजदीक सिंधु समाज में दिल्ली पुलिस सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की ओर से यह ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया. नेशनल मेडिको आर्गनाईजेशन के साथ मिलकर दिल्ली पुलिस की ओर से यह कैंप लगाया गया, जिसमें कि सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के तमाम पुलिसकर्मियों और वरिष्ठ अफसरों ने ब्लड डोनेट किया. इस दौरान सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट डीसीपी श्वेता चौहान, एडिशनल डीसीपी श्वेता सिंह चौहान, करोल बाग एसीपी विदुषी कौशिक, सब इंस्पेक्टर किरण सेठी, समेत अलग-अलग पुलिसकर्मी ब्लड डोनेट करने के लिए कैंप पहुंचे.

दिल्ली पुलिस ब्लड डोनेशन कैंप

ब्लड डोनेट करने के बाद एडिशनल डीसीपी श्वेता सिंह चौहान ने बताया कि थैलेसीमिया के मरीजों को नया जीवन देने के लिए यह ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया है. खास तौर पर थैलेसीमिया के बच्चों में हर महीने खून की बेहद आवश्यकता होती है और मौजूदा समय में कई बार मरीजों को खून के लिए काफी परेशान होना पड़ता है. ऐसे में लोगों में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता बढ़ें और ब्लड बैंक में ब्लड की कमी ना आए, इसको ध्यान में रखते हुए ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. एसीपी विदुषी कौशिक ने कहा आज इस ब्लड डोनेशन कैंप में सभी पुलिस अधिकारियों ने अपना ब्लड डोनेट किया है, ऐसे में लोगों के बीच में एक अच्छा संदेश गया है, जिसके बाद लोग ज्यादा से ज्यादा ब्लड डोनेट करने के लिए आगे आएंगे.

रक्तदान शिविर
रक्तदान शिविर

हिंदू राव अस्पताल के डॉ वरुण गर्ग ने बताया कि नेशनल मेडिको आर्गनाईजेशन की ओर से यह ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया है, क्योंकि कोरोना काल में लोगों को कई बार ब्लड के लिए भटकना पड़ा है, संक्रमण के डर के चलते लोग ज्यादा से ज्यादा ब्लड डोनेट करने के लिए भी नहीं आ रहे हैं. ऐसे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए नेशनल मेडिको आर्गनाईजेशन की ओर से रक्त धारा अभियान भी चलाया गया, क्योंकि रक्तदान महादान कहा जाता है यह किसी अन्य मरीज को नया जीवन देता है, इसीलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को ब्लड डोनेट करने के लिए आगे आना चाहिए. खासतौर पर थैलेसीमिया के मरीजों के लिए हर महीने खून की बेहद आवश्यकता होती है, इसीलिए लोगों को उन मरीजों के लिए ब्लड डोनेट करना चाहिए.

रक्तदान
रक्तदान

ये भी पढ़ें-CISF ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप, 1600 यूनिट से ज्यादा ब्लड किया एकत्रित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.