ETV Bharat / city

CISF ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप, 1600 यूनिट से ज्यादा ब्लड किया एकत्रित

author img

By

Published : Aug 13, 2021, 8:11 PM IST

Updated : Aug 13, 2021, 9:54 PM IST

देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के तौर पर मनाई जा रही है. इसी कड़ी में सीआईएसएफ की तरफ से भी कई कार्यक्रम किये जा रहे हैं. इसके तहत साप्ताहिक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया था.

ब्लड डोनेशन कैंप
ब्लड डोनेशन कैंप

नई दिल्लीः एम्स में आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का आयोजन 9 से 13 अगस्त तक सीआईएसएफ और एम्स के सहयोग से किया गया. इसका उद्घाटन 9 अगस्त को महिपालपुर स्थित सीआईएसएफ परिसर में सीआईएसफ के डीजी सुधीर कुमार सक्सेना ने किया था.


10 अगस्त को रक्तदान शिविर गाजियाबाद के सीआईएसएफ के पांचवी रिजर्व बटालियन परिसर, 11 अगस्त को ग्रेटर नोएडा परिसर र 12 अगस्त को बिजवासन परिसर में किया गया था. शुक्रवार को इसका समापन समारोह एम्स में किया गया. इस अवसर पर एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया भी मौजूद रहे. उन्होंने 75वें स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर स्वेच्छा से रक्तदान करने में सीआईएसएफ के योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा कि महामारी की पहली लहर के दौरान भी सीआईएसएफ के जवानों ने प्लाज्मा दान किया था.

ब्लड डोनेशन कैंप
सीआईएसफ के डीजी सुधीर कुमार सक्सेना ने रक्तदान के नेक काम के लिए अवसर देने के लिए एम्स के निदेशक व अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा महादान है. एक रक्तदान करने से, तीन जिंदगियां बचाई जा सकती हैं. इस सप्ताहिक रक्तदान दिवस के दौरान सीआईएसफ द्वारा 1600 यूनिट से अधिक ब्लड एकत्रित किया गया.

ये भी पढ़ेंःदिल्ली में सीआईएसएफ ने जिंदा कारतूस के साथ महिला को पकड़ा

ये भी पढ़ेंःद्वारका मेट्रो स्टेशन पर छूटा बैग, CISF ने यात्री को 90 हजार कैश समेत लौटाया

Last Updated : Aug 13, 2021, 9:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.