ETV Bharat / state

दिल्ली में कड़ाके की ठंड के साथ बढ़ रहा वायु प्रदूषण का स्तर, AQI 326 के पार पहुंचा

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 12, 2023, 8:14 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Delhi air quality and weather update: दिल्ली में ठंड बढ़ गई है. सोमवार को इस सीजन की सबसे ठंडी सुबह रही. मौसम विभाग का कहना है कि 15 दिसंबर तक दिल्ली में ठंड और बढ़ेगी.

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में ठंड का असर दिखने लगा है. कई राज्यों के अधिकतम तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरवाट दर्ज की गई है. दिल्ली में बीते 10 और 11 दिसंबर सीजन का सबसे ठंड़ा दिन रहा. मौसम विभाग ने पूरे उत्तर भारत के तापमान में 15 दिसंबर तक और गिरावट आने की आशंका जताई है. दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 6°c (डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया है, और अधिकतम तापमान 24°c (डिग्री सेल्सियस) तक जाने की उम्मीद है.

पूरे दिन तापमान 12°c (डिग्री सेल्सियस) के आसपास रहने की संभावना है. 2.4 की रफ्तार से हवा चलेगी और 3.66 की रफ्तार के साथ 134 डिग्री पर हवा चलेगी. दिल्ली के साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, सप्ताह के अलग-अलग दिनों में बुधवार को 16 डिग्री सेल्सियस, गुरुवार को 15 डिग्री सेल्सियस, शुक्रवार को 15 डिग्री सेल्सियस, शनिवार को 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, मंगलवार की सुबह दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 326 है. एनसीआर के फरीदाबाद में AQI लेवल सुबह के समय 275, गुरुग्राम में 273, गाजियाबाद में 283, ग्रेटर नोएडा में 314, हिसार में 162, हापुड़ में 291 बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के 27 इलाकों में AQI लेवल 300 के पार और 400 के बीच में बना हुआ है. शादीपुर में 373, श्री फोर्ट में 322, आरके पुरम में 356, पंजाब में 352, अलीपुर में 324, नेहरू नगर में 379,जबकि दिल्ली के 10 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.