ETV Bharat / state

दिल्ली में प्रदूषण पर लोगों ने कहा- सरकार उठाए जरूरी कदम, आंखों में हो रही जलन और सांस लेने में दिक्कत

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 16, 2023, 8:40 PM IST

आंखो में हो रही जलन और सांस लेने में दिक्कत
आंखो में हो रही जलन और सांस लेने में दिक्कत

Delhi Air Pollution, दिल्ली में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. लोगों ने केजरीवाल सरकार से जरूरी कदम उठाए जाने की अपील की है. उनका कहना है कि पॉल्यूशन की वजह से आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत हो रही है.

आंखो में हो रही जलन और सांस लेने में दिक्कत

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली फिर से एक बार गैस चैंबर बनती हुई नजर आ रही है. चारों तरफ स्मोक ही चादर नजर आ रही है. दीपावली के दौरान दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम देखा गया था, लेकिन दिवाली खत्म होने के बाद एक बार फिर से प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है. प्रदूषण की वजह से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लोग घरों से बाहर आंखों पर चश्मा और मुंह पर मास्क लगाए हुए निकल रहे हैं.

कुमोद यादव ने बताया कि दिल्ली में बहुत ज्यादा पॉल्यूशन है. आंखों में जलन, गले में खड़ास और सांस लेने में तकलीफ हो रही है. मुंह पर मास्क लगाना पड़ रहा है. मानों जैसे कोरोना काल का समय चल रहा हो. प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार को कृत्रिम बारिश करवा देना चाहिए. आम पब्लिक बहुत परेशान है. लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. घर से बाहर निकलने के बाद पूरे दिन सर में दर्द, आंखों में जलन और गले में खराश रहती है.

वहीं, रमेश कुमार बताते हैं कि दिल्ली में आज प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ गया है. हालांकि, उनका कहना है कि दिवाली पर पटाखे खूब चले हैं, दिल्ली में जो पॉल्यूशन बढ़ रहा है. काफी खतरनाक है. बच्चों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. सरकार को प्रदूषण की रोकथाम के लिए कुछ कदम उठाने चाहिए.

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड CPCB के अनुसार, राजधानी दिल्ली में गुरुवार शाम 5 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचांक लेवल 420 के आसपास बना है, जो की बेहद खतरनाक और गंभीर श्रेणी में आता है. राजधानी के अधिकतर इलाकों में AQI 400 के पार है. हालांकि, कुछ इलाके ऐसे भी हैं जिनमें AQI लेवल 400 से कम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.