ETV Bharat / state

दिल्लीवालों को शराब घोटाले की सच्चाई बताने में AAP से आगे निकली BJP, कल से जन-जागरण अभियान

author img

By

Published : Mar 2, 2023, 8:45 PM IST

Updated : Mar 3, 2023, 12:16 PM IST

दिल्ली शराब घोटाला मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद दोनों दलों ने जनता के बीच जाकर अपना-अपना पक्ष रखने का फैसला किया है. बीजेपी ने केजरीवाल सरकार में हुए घोटाले को बताने का फैसला लिया है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने सिसोदिया और जैन की गिरफ्तारी के पीछे बीजेपी की साजिश को बताने के लिए 5 मार्च से डोर-टू-डोर कैंपेन शुरू करने का निर्णय लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली की सियासत में शराब घोटाले पर अभी कोहराम मचा हुआ है. आम आदमी पार्टी सरकार में आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया तक का इस्तीफा हो गया. इसी के साथ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद सत्येंद्र जैन का भी मंत्री पद चला गया. राजनीति में इस अवसर का फायदा उठाने के लिए बीजेपी ने एक कदम आगे बढ़कर अब लोगों के बीच केजरीवाल सरकार में हुए घोटाले को बताने का फैसला लिया है. इस बाबत शुक्रवार से दिल्ली बीजेपी अलग-अलग स्थानों पर जन जागरण अभियान शुरू करेगी.

बीजेपी द्वारा जारी पोस्टर
बीजेपी द्वारा जारी पोस्टर

दिल्ली बीजेपी के नेता और शराब घोटाले के खिलाफ पार्टी द्वारा बनाए गए संघर्ष समिति के संयोजक कुलजीत सिंह चहल इसका नेतृत्व करेंगे. इस जन जागरण अभियान को सफल बनाने में उन्होंने जो रूपरेखा तैयार की है, इसके मुताबिक भाजपा लगातार शराब घोटाले को लेकर दिल्ली की जनता के साथ मिलकर उठाती रही है और आज उसके जो परिणाम सामने है. इसे दिल्ली की जनता को नेता बताएंगे.

बीजेपी द्वारा जारी पोस्टर
बीजेपी द्वारा जारी पोस्टर

कुलजीत चहल के अनुसार, शुक्रवार से शुरू होने वाले जन जागरण अभियान में प्रदेश भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, प्रदेश महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह दिल्ली के लक्ष्मी नगर में जन जागरण अभियान के दौरान मौजूद रहेंगे. वहीं, प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा सीलमपुर चौक पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक गोयल आरके आश्रम मेट्रो स्टेशन पर, असम के प्रभारी पवन शर्मा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव बब्बर नगली डेरी चौक पर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय चिराग दिल्ली और जामा मस्जिद के पास होने वाले जन जागरण अभियान का नेतृत्व पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल एवं पूर्व महापौर जयप्रकाश करेंगे.

ये भी पढे़ंः Delhi Excise Policy Scam: कोर्ट ने शराब कारोबारी अमनदीप ढुल को पांच दिन की ईडी रिमांड पर भेजा

दिल्ली बीजेपी के नेता केजरीवाल सरकार में हुए शराब घोटाले के बारे में शुक्रवार से जन जागरण अभियान शुरू कर रहे हैं. दो दिन बाद 5 मार्च से आम आदमी पार्टी शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया की हुई गिरफ्तारी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में 9 महीने से बंद सत्येंद्र जैन के पक्ष में दिल्ली की जनता को सच्चाई बताने के लिए डोर टू डोर कैंपेन शुरू करने जा रही है. इसका ऐलान बुधवार को ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ही किया था. वहीं, आम आदमी पार्टी दिल्ली प्रदेश के संगठन के साथियों के साथ बैठक में निर्णय लिया गया है कि प्रधानमंत्री की तानाशाही के खिलाफ दिल्ली के लोगों को जागरूक करने के लिए दिल्ली में 2500 नुक्कड़ सभाएं की जाएगी. यह अभियान आगामी 10 मार्च से शुरू होगा.

ये भी पढे़ंः YouTuber Arrested for Extortion Attempt: स्कूल संचालक से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला भोजपुरी एक्टर गिरफ्तार

Last Updated :Mar 3, 2023, 12:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.