ETV Bharat / sports

ग्रेटर नोएडा के बीटेक के छात्र का भारतीय सीनियर पुरुष रोलर हॉकी स्केटिंग टीम में हुआ चयन, परिवार में खुशी की लहर - World Roller Hockey Skating Games

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 27, 2024, 6:29 PM IST

World Roller Hockey Skating Games: ग्रेटर नोएडा के नईमुर रहमान इस साल वर्ल्ड स्केटिंग गेम्स में अपना जलवा बिखेरते दिखाई देंगे. उनका भारतीय सीनियर पुरुष रोलर हॉकी स्केटिंग टीम में चयन होने के बाद परिवार और विश्वविद्यालय में खुशी की लहर है.

नईमुर रहमान
नईमुर रहमान (ETV Bharat, Reporter)

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के एक निजी विश्वविद्यालय के बीटेक चतुर्थ वर्ष के छात्र नईमुर रहमान का इटली में होने वाले वर्ल्ड रोलर हॉकी स्केटिंग गेम्स के लिए भारतीय सीनियर पुरुष रोलर हॉकी स्केटिंग टीम में चयन हुआ है. इसके बाद युवक के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है. 27 अगस्त से 23 सितंबर तक होने वाले वर्ल्ड स्केटिंग गेम्स में 16 टीम में हिस्सा लेंगी, जिनके लिए जोधपुर राजस्थान में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे.

दरअसल, नईमुर रहमान ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा विश्वविद्यालय के छात्र हैं. इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. परमानंद ने बताया कि भारत के विभिन्न राज्यों से 12 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. नईमुर रहमान उन्हीं में से एक हैं. भाग लेने से पहले वह राजस्थान में प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे, जिसके बाद दूसरे शिविर की तारीख आगे घोषित की जाएगी.

यह भी पढ़ें- कोच चंद्रकांत पंडित ने KKR को आईपीएल 2024 का खिताब जीताकर हासिल की बड़ी उपलब्धि

उनके अलावा विश्वविद्यालय के डायरेक्टर पर डॉ. अजीत कुमार ने भी इस पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह बेहद गौरव का पल है, जब हमारे छात्र विश्व पटल पर भी अपनी पहचान बना रहे हैं. नईमुर भारतीय रोलर हॉकी स्केटिंग टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और उनके पास जूनियर अंदर-19 स्तर की स्केटिंग का भी अनुभव है. विश्वविद्यालय की तरफ से इस उपलब्धि के लिए उन्हें सम्मानित कर के प्रोत्साहित भी किया गया है.

यह भी पढ़ें- विवेक विहार बेबी केयर घटना के बाद दिल्ली के नर्सिंग होम्स पर DMC की टेढ़ी नजर, सभी नर्सिंग होम में जल्द होगा सर्वे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.