ETV Bharat / entertainment

कान्स 2024 में रचा इतिहास, अब थिएटर पर रिलीज होगी 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट', जानिए कब ? - All We Imagine As Light

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 27, 2024, 2:58 PM IST

Updated : May 27, 2024, 3:30 PM IST

All We Imagine As Light Theatre Release : कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में अवार्ड जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय फिल्ममेकर पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' अब थिएटर पर रिलीज होने जा रही है. जानिए कब?

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

हैदराबाद : कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 भारत के लिहाज से काफी गर्व करने वाला है. यहां हमारी एक फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' ने कान्स का दूसरा सबसे बड़ा अवार्ड ग्रैंड प्रिक्स जीतकर इतिहास रचा है. इस फिल्म को भारतीय फिल्ममेकर पायल कपाड़िया ने बनाया है. 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' फ्रांस में 2 अक्टूबर 2024 को रिलीज होने जा रही है. 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' की कान्स 2024 में स्क्रीनिंग हुई थी और अब फिल्म थिएटर्स पर रिलीज होने जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नॉर्थ अमेरिका के थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. साइडशो एक्स हैंडल पर इस खबर को शेयर किया गया है कि फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' अब थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है.

पायल कपाड़िया की डेब्यू फिक्शन फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' बीती 25 मई 2024 को कान्स में ग्रैंड प्रिक्स अवार्ड जीता था. इससे पहले 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' की पूरी टीम ने कान्स के रेड कार्पेट पर जमकर डांस भी किया था. आपको बता दें, कान्स में हुई फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' की स्क्रीनिंग पर इसे देसी और विदेशी दर्शकों का 8 मिनट लंबा स्टैंडिंग ओवेशन मिला था.

बता दें, 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' एक इंडो-फ्रैंच प्रोड्क्शन में बनी फिल्म है, जो कि एक नर्स की कहानी को दर्शाती है, जिसे उसके छोड़े हुए पति से गिफ्ट मिलते हैं, जो उसे बेहद परेशान करता था. फिल्म की स्टार कास्ट में दिव्या प्रभा, कनी कुश्रुति, अजीज हनीफा, हिर्धू हारुन, लवलीन मिश्रा और छाया कदम अहम रोल में हैं. भारत में यह 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' कब रिलीज होगी, इसका देश के दर्शकों को इंतजार है.

ये भी पढे़ं :

कान्स 2024 में मिला प्यार तो झूमी 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' की पूरी टीम, अवार्ड की रेस में इन फिल्मों से है टक्कर - Cannes 2024


कान्स 2024 में भारतीय फिल्ममेकर पायल कपाड़िया ने रचा इतिहास, 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' के लिए जीता ये खिताब - Cannes 2024


कान्स में इतिहास रचने वाली पायल कपाड़िया के फैन हुए बॉलीवुड सितारे, कियारा-आलिया समेत इन सेलेब्स ने दी बधाई - Payal Kapadia


Last Updated : May 27, 2024, 3:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.