ETV Bharat / state

MCD Action: संपत्ति कर जमा नहीं करने वालों के खिलाफ एमसीडी ने 3 फार्म हाउस किया सील

author img

By

Published : Mar 12, 2023, 7:57 AM IST

राजधानी दिल्ली में संपत्ति कर न जमा कराने वाले संपत्ति मालिकों के खिलाफ नगर निगम के संपत्ति कर विभाग ने दक्षिण दिल्ली जिला के गदईपुर, जोनापुर और डेरामंडी इलाके में तीन फार्म हाउस को सील किया. इन पर करीब 5 करोड़ रुपये बकाया चल रहा था.

delhi news
एमसीडी ने 3 फार्म हाउस किया सील

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम का संपत्ति कर न जमा कराने वाले संपत्ति मालिकों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. इसी क्रम में शनिवार को एमसीडी के संपत्ति कर विभाग ने दक्षिण दिल्ली के गदईपुर, जोनापुर और डेरामंडी क्षेत्र में तीन फार्म हाउस अटैच किया. इन संपत्तियों पर लगभग पांच करोड़ रुपये बकाया था. इसी के मद्देनजर दिल्ली नगर निगम संपत्ति बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है, तथा विभिन्न क्षेत्रों में फार्म हाउस और व्यावसायिक संपत्तियों को सील/ अटैच कर रहा है.

निगम द्वारा छतरपुर (100 फुट रोड) और डेरामंडी रोड में पांच बड़ी व्यावसायिक संपत्तियों को भी सील कर दिया गया है. छतरपुर और डेरामंडी क्षेत्र में इन संपत्तियों पर 50 लाख रुपये बकाया संपत्तिकर था.सम्पत्ति मालिकों ने वर्ष 2006-07 से अपना बकाया कर का भुगतान नहीं किया था. संपत्ति कर विभाग ने सभी बकायेदारों को अपना कर जमा करने के लिए कई बार नोटिस भी दिए थे और समय भी दिया गया था, लेकिन बावजूद इसके इन लोगों ने कर जमा नहीं किया, जिसके बाद निगम की तरफ से इस तरह की कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर छाई B.Tech पानी पूरी वाली वाली तापसी, स्कूटी से बेचती हैं गोलगप्पे

अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई से बचने के लिए संपत्ति कर बकायेदारों को सलाह दी जाती है कि वे बकाया संपत्ति कर का भुगतान करें और निगम की तरफ शुरू की गई समृद्धि योजना का लाभ उठाएं. दिल्ली नगर निगम ने संपत्ति कर जमा ना कराने के मामले को गंभीरता से लेते हुए संपत्तियों को अटैच कर द‍िया है. अगर संपत्ति मालिक तय समय में अपना देय कर जमा नहीं करते हैं तो दिल्ली नगर निगम डी.एम.सी एक्ट 1957 के अनुसार कार्रवाई करेगा. दिल्ली नगर निगम सभी संपत्ति कर दाताओं से आग्रह करता है कि वो एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें एवं अपना संपत्ति कर समय पर जमा कराएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.