ETV Bharat / sports

IND vs AUS 3rd ODI: रोहित शर्मा और विराट कोहली की राजकोट में होगी वापसी, जानिए पिच रिपोर्ट के साथ मैच से जुड़ी हर जानकारी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 25, 2023, 9:34 PM IST

रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या आराम के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीसरे वनडे मैच में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. भारत की टीम सीरीज को 2-0 से पहले ही जीत चुकी है. अब भारत के ये स्टार खिलाड़ी सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेंगे. इस तीसरे वनडे से शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर को आराम दिया गया है.

team India
टीम इंडिया

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का अंतिम मैच 27 सितंबर को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया शुरुआत के 2 वनडे मैच जीतकर इस सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी है. अब राजकोट में सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर अपने नाम करने के इदारे से उतरेगी. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा समेत 4 स्टार खिलाड़ियों की वापसी भी होने वाली है, जो ऑस्ट्रेलिया की चिंता और बढ़ाने वाली है.

रोहित समेत इन 4 खिलाड़ियों की होगी वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहली और इंदौर वनडे से कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान हार्दिक पांड्या और विराट कोहली को आराम दिया गया था. तो वहीं, जसप्रीत बुमराह को भी इंदौर वनडे से आराम मिला था. अब राजकोट की पिच पर ये सभी स्टार प्लेयर्स खेलते हुए नजर आएंगे. इनके साथ ही पहले 2 वनडे मैचों में धमाल मचाने वाले शुभमन गिल को तीसरे वनडे से आराम दिया गया है. गिल के अलावा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को तीसरे वनडे से आराम मिला है.

रोहित को मिलेगा नया ओपनिंग पार्टनर
शुभमन गिल के तीसरे वनडे मैच से बाहर होने के बाद अब कप्तान रोहित शर्मा नए ओपनिंग पार्टनर के साथ नजर आने वाले हैं. रोहित के नए पार्टनर कोई और नहीं बल्कि ईशान किशन होंगे. टीम इंडिया ने उन्हें वर्ल्ड कप के दल में बतौर तीसरे ओपनर और विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया है. भारतीय टीम के लिए जब रोहित शर्मा ओपनिंग करने नहीं आते हैं, तो ऐसे में ईशान किशन के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करते हुए नजर आते हैं. ऐसा ही एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ हुआ था.

कैसी होगी राजकोट की पिच
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार मानी जाती है. इस पिच पर गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद नहीं है. यहां नई गेंद से तेज गेंदबाजों को थोड़ी-बहुत मदद मिल सकती है तो वहीं, पुरानी गेंद होने के बाद स्पिनर गेंद को टर्न करा सकते हैं. इस पिच पर पहली इनिंग्स का एवरेज स्कोर 310 से 320 तक है. तो वहीं, दूसरी इनिंग्स का एवरेज स्कोर 290 रन है.

राजकोट का कैसा रहेगा मौसम
27 सिंतबर को राजकोट में बादल छाए रहने की उम्मीद है. इस दिन यहां बारिश होने की संभावना केवल 6 प्रतिशत है. ऐसे में कहा जा सकता है कि इस मैच में बारिश नहीं होगी. मैच के दिन राजकोट का उच्चतम तापमान 34 डिग्री रहने वाला है तो वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रहेगा. राजकोट में दर्शकों पूरा मैच देखने के लिए मिलेगा.

IND vs AUS 3rd ODI Team
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.

15 सदस्य दल से बाहर हुए खिलाड़ी
शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर को मिला आराम

अक्षर पटेल फिटनेस के चलते हुए बाहर

ये खबर भी पढ़ें : ICC World Cup 2023: श्रीलंकाई टीम की उम्मीदों पर फिरा पानी, स्टार स्पिनर हो सकता है वर्ल्ड कप से बाहर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.