ETV Bharat / bharat

'लोकसभा की 15 प्लस, विधानसभा में 75 से ज्यादा', हेमंत बिस्वा सरमा का ओडिशा में जीत का दावा - Himanta Biswa Sarma

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 23, 2024, 3:50 PM IST

Himanta Biswa Sarma: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने देवगढ़ में कहा कि ओडिशा में बीजेपी लोकसभा की 15 प्लस, विधानसभा में 75 सीट से ज्यादा सीट जीतेगी. उन्होंने कहा कि लोग ऐसी सरकार चाहते हैं, जो ओडिशा के लोगों के साथ न्याय कर सके.

Himanta Biswa Sarma
हेमंत बिस्वा सरमा

भुवनेश्वर: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने केंद्रीय मंत्री और संबलपुर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान के समर्थन में आज ओडिशा के देवगढ़ में रोड शो किया. बीजू जनता दल (BJD) ने संबलपुर से प्रणब प्रकाश दास को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने यहां पूर्व सांसद नागेंद्र प्रधान को मैदान में उतारा है.

रोड शो के दौरान असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने देवगढ़ में कहा कि ओडिशा में बीजेपी लोकसभा की 15 प्लस, विधानसभा में 75 सीट से ज्यादा सीट जीतेगी. उन्होंने ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक पर निशाना साधते हुए कहा कि ये कोई नहीं जानता कि यहां मुख्यमंत्री हैं या नहीं. जब सीएम जनता के बीच आते हैं, तो पांडियन उनके साथ खड़े होते हैं. जब कोई सीएम से कोई सवाल पूछता है, तो पांडियन उसका जवाब देते हैं. नवीन बाबू वही करते हैं जो पांडियन कहते हैं.

रत्न भंडार मामले पर भी बोले हिमंत बिस्वा सरमा
असम के मुख्यमंत्री ने रत्न भंडार मामले पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है. हमारे महाप्रभु के रत्न भंडार की चाबियां कहां हैं? इसके बारे में पांडियन को पता है. मैंने टीवी चैनलों पर पांडियन का इंटरव्यू देखा है. वह इस मामले को लेकर गंभीर नहीं हैं. मैं पांडियन को बताना चाहूंगा कि पीएम मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं. अगर आपने जमीन के नीचे भी चाबियां छिपा देंगे, तो हम उसे वापस ले आएंगे.

राज्य सरकार ने लोगों को खाली बैग दिए
ओडिशा सरकार के लोगों को मुफ्त बिजली देने के ऐलान को लेकर कहा कि वे यहां 25 साल तक सत्ता में थे, उन्हें यह पहले ही करना चाहिए था. अब अगर वे जाते वक्त ये बातें कहेंगे तो लोग उन पर भरोसा क्यों करेंगे? उन्होंने लोगों को सिर्फ 2 खाली बैग दिए हैं. उन्हें (लोगों) पीएम मोदी से चावल मिलता है और उन्होंने (पटनायक) लोगों को चावल घर ले जाने के लिए 2 खाली बैग दिए हैं. तो ऐसी सरकार पर कौन भरोसा करेगा जो लोगों को खाली थैलियां दे?'

बदलाव चाहते हैं लोग
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार ओडिशा की जनता बदलाव चाहती है. लोग ऐसी सरकार चाहते हैं जो ओडिशा के लोगों के साथ न्याय कर सके, उनके स्वाभिमान की रक्षा कर सके. इसलिए ओडिशा के लोग इस बार बदलाव चाहते हैं.

यह भी पढ़ें- क्या है पुरी जगन्नाथ मंदिर चाबी विवाद और रत्न भंडार में क्या है? जानें सबकुछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.