ETV Bharat / entertainment

'कल्कि 2898 AD' में बिग बी-कमल हासन संग काम करने का मिला मौका, तो ये बोले प्रभास - Kalki 2898 AD

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 23, 2024, 3:44 PM IST

Updated : May 23, 2024, 4:42 PM IST

Kalki 2898 AD: 'कल्कि 2898 एडी' प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं. इसमें बाहुबली स्टार प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे दिग्गज स्क्रीन शेयर करेंगे. हाल ही में प्रभास ने इन दिग्गज एक्टर्स के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया.

Prabhas
प्रभास (IANS)

मुंबई: साउथ एक्टर प्रभास ने हाल ही में 'कल्कि 2898 एडी' में अमिताभ बच्चन और कमल हासन के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. नाग अश्विन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. कई भाषाओं में रिलीज होने वाली पीरियड ड्रामा में अमिताभ बच्चन और कमल हासन खास रोल प्ले करते नजर आएंगे. जिनके साथ काम करने पर प्रभास ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने कहा, 'मैं अमिताभ सर और कमल सर का आभारी हूं क्योंकि वे 'कल्कि 2898 एडी' का हिस्सा बनने के लिए सहमत हुए, उन दोनों ने पूरे देश को इंस्पायर किया है. मैं इन दो दिग्गजों के साथ काम करके अपने आप को काफी भाग्यशाली मानात हूं.

बचपन में था कमल हासन का बड़ा फैन

आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अमिताभ सर, जो नॉर्थ इंडिया से होने के बावजूद साउथ में एक बड़ी फैन फॉलोइंग कमाई है और हम सभी को उन पर गर्व होना चाहिए. कमल सर भी एक बड़े स्टार हैं. इन दोनों के फैन पूरे भारत में हैं. उन्होंने कहा कि जब वे बच्चे थे तब कमल हासन के बड़े फैन थे. उनकी तरह ही कपड़े पहनते थे और उनकी मिमिक्री भी करते थे. उन्होंने कहा, "अपनी जवानी के दिनों में, मैंने खुद को कमल सर की तरह ढाला और अपने कपड़े भी सिलने की कोशिश की, जैसे उन्होंने 1983 की फिल्म 'सागर संगमम' में पहने थे'.

फिल्म में प्रभास शक्तिशाली भैरव का किरदार निभाते नजर आएंगे. प्रभास, बिग बी और कमल हासन के अलावा इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी. यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : May 23, 2024, 4:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.