ETV Bharat / sports

ICC World Cup 2023: श्रीलंकाई टीम की उम्मीदों पर फिरा पानी, स्टार स्पिनर हो सकता है वर्ल्ड कप से बाहर

author img

By IANS

Published : Sep 25, 2023, 8:30 PM IST

Sri Lanka cricket team
श्रीलंका क्रिकेट टीम

श्रीलंका के स्टार लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो सकते हैं. वो इस समय हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हैं. उनकी सर्जरी होने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में वो वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं और अगर ऐसा हुआ तो श्रीलंका को बड़ा झटका लग सकता है.

कोलंबो : श्रीलंका क्रिकेट टीम को 5 अक्टूबर से भारत में शुरू होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 से पहले बड़ा झटका लगा सकता है. टीम के स्टार लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं. इस बारे में श्रीलंका मेडिकल पैनल के प्रमुख अर्जुन डी सिल्वा ने इशारों-इशारों में बड़ी बात कह दी है. श्रीलंका हसरंगा को टीम में शामिल करना चाहती है क्योंकि हसरंगा टीम के बेहतरीन स्पिनर्स में से एक हैं. वर्ल्ड कप भारत में होने वाला है यहां कि पिचों पर हसरंगा जैसे गेंदबाज काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं.

1996 के चैंपियन श्रीलंका को वानिंदु हसरंगा के बिना ही वर्ल्ड कप में उतरना पड़ सकता है. हसरंगा को लंका प्रीमियर लीग के प्लेऑफ के दौरान चोट (हैमस्ट्रिंग) लगी थी जिससे वो अभी तक उबर रहे हैं. चोट के कारण 26 वर्षीय इस खिलाड़ी को एशिया कप से बाहर होना पड़ा था. अब उनके वर्ल्ड कप से बाहर होने की खबर आ रही है. अगर हसरंगा वर्ल्ड कप से बाहर होते हैं तो ये श्रीलंका के लिए बड़ा झटका हो सकता है.

डी सिल्वा ने हसरंगा पर दिया बड़ा अपटेड
श्रीलंका मेडिकल पैनल के प्रमुख अर्जुन डी सिल्वा ने श्रीलंका में द संडे टाइम्स अखबार के हवाले से कहा, 'हम विदेशी डॉक्टरों से सलाह ले रहे हैं कि उन्हें सर्जरी की जरूरत है या नहीं. यदि सर्जरी होती है तो वह कम से कम तीन महीने के लिए टीम से बाहर रहेगा. स्थिति उतनी अच्छी नहीं है और इसकी बहुत कम संभावना है कि वह विश्व कप खेल पाएगा.

डी सिल्वा ने आगे कहा, 'वह हमारे गेंदबाजी लाइन-अप के एक प्रमुख हथियार हैं. हम अन्य विकल्पों पर विचार कर रहे हैं कि हम कम से कम महत्वपूर्ण खेलों के उसे टीम में रख सकें. हालांकि, यह सब उस सलाहकार की राय पर निर्भर करता है जिसे हम उनकी रिपोर्ट दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.

हसरंगा ने जिम्बाब्वे में वनडे विश्व कप क्वालीफायर टूर्नामेंट के दौरान विकेट चार्ट में शीर्ष पर रहे थे, जिसे जीतकर श्रीलंका ने वर्ल्ड कप के लिए अपना स्थान पक्का किया था. बांग्लादेश के साथ श्रीलंका उन दो टीमों में से एक है, जिन्होंने अभी तक इस साल के विश्व कप के लिए अपनी टीम की घोषणा नहीं की है. टूर्नामेंट के लिए सभी दस टीमों के पास 15 खिलाड़ियों का अपना अंतिम समूह आईसीसी को सौंपने के लिए 28 सितंबर तक का समय है. श्रीलंका 2007 और 2011 संस्करणों में उपविजेता भी है. श्रीलंका 7 अक्टूबर को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने विश्व कप 2023 अभियान की शुरुआत करेगी.

ये भी पढ़ें : Shubman Gill: युवराज, सचिन और विराट को पछाड़कर गिल बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं अपने नाम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.