ETV Bharat / sports

WPL 2023 : दिल्ली ने बैंगलोर को 60 रनों से हराया, लैनिंग शेफाली ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

author img

By

Published : Mar 5, 2023, 6:52 PM IST

meg lanning and shefali verma
मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा

दिल्ली कैपिट्ल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए महिला प्रीमियर लीग के दूसरे मैच में दिल्ली की टीम ने बैंगलोर को रनों से हरा दिया. सलामी बल्लेबाज शेफाली और लैनिंग की 163 रनों की साझेदारी की बदौलत दिल्ली ने बैंगलोर को 223 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में बैंगलोर सीर्फ 163 रन बना पाई और दिल्ली 60 रनों से मैच जीत गई.

मुंबई : ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच रविवार को महिला प्रीमियर लीग का दूसरा मैच खेला गया. बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. दिल्ली के लिए ओपनिंग करने आई शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. दोनों के बीच 162 रनों की साझेदारी हुई. दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट खोकर 223 रन बनाए.

दिल्ली कैपिटल्स की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम को धाकड़ बल्लेबाज शेफाली वर्मा और कप्तान मेग लैनिंग ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने बैंगलोर के गेंदबाजों की खूब धुनाई की और मैदान के चारों ओर चौके-छक्कों की बरसात कर दी. शेफाली और लैनिंग के बीच 162 रनों की साझेदारी हुई. दोनों को बैंगलोर की गेंदबाज हीदर नाइट ने पारी के 15वें ओवर में आउट किया. शेफाली ने 45 बॉल में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 84 रन बनाए वहीं लैनिंग ने 43 बॉल में 14 चौके लगाते हुए 72 रनों की पारी खेली. इसके बाद मैरीजैन कप्प 39(17) और जेमिमाह रॉड्रिग्स 22(15) ने टीम के स्कोर को 20 ओवर में 223-2 तक पहुंचाया.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी
दिल्ली द्वारा दिए गए 224 के पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम कप्तान मंधाना और सोफी डिवाइन ने तेज शुरुआत दिलाई. लेकिन पारी के पांचवे ओवर में ऐलिस कैप्सी ने डिवाइन को 41 के स्कोर पर आउट कर दिया. स्मृति मंधाना भी कुछ खास नहीं कर पाई और 35 रन बनाकर आउट हो गई. कप्तान स्मृति मंधाना आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा 35 रन ने बनाए. बैंगलोर की टीम महज 163 रन बना पाई और दिल्ली से 60 रनों से हार गई. दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट तारा नॉरिस ने लिए.

ये भी पढ़ें - Sneh Rana In Gujrat Giants : बेथ मूनी की जगह ये धाकड़ खिलाड़ी संभालेंगी गुजरात की कमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.