ETV Bharat / bharat

गुजरात: ATS ने मोबाइल से निकाली आतंकियों की कुंडली, ISIS के झंडे के साथ खाई थी कसम - isis Terrorist video

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 22, 2024, 9:03 PM IST

Updated : May 22, 2024, 9:11 PM IST

ISIS Terrorist Mobile Video: गुजरात एटीएस ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे चार आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इन आतंकियों के पास से मिले वीडियो में आईएसआईएस का झंडा नजर आ रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

ISIS Terrorist Mobile Video
ISIS आतंकियों से बरामद फोन में ATS को मिला तमिल वीडियो (ETV Bharat)

अहमदाबाद: गुजरात एटीएस के द्वारा गिरफ्तार किए गए आईएसआईएस के आंतकियों के पास बरामद मोबाइल से कुछ वीडियो मिले हैं. इनमें तमिल भाषा में बनाया गया एक वीडियो भी मिला है. इस वीडियो में चारों आतंकी मोहम्मद नुसरत, मोहम्मद नफरान, मोहम्मद रासदीन और मोहम्मद फरेस एक साथ खड़े दिख रहे हैं. साथ ही, पाकिस्तान में बैठा उनका आका और आईएसआईएस हैंडलर अबू इन लोगों का ब्रेनवॉश करता नजर आ रहा है.

बता दें कि गुजरात एटीएस ने 19 मई की रात को श्रीलंका से चेन्नई होते हुए अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. चारों आतंकवादियों को 20 मई को मेट्रो कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें 4 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया था.

वीडियो में आईएसआईएस का झंडा: आरोपियों के पास से मोबाइल फोन मिले है, जिसमें कई वीडियो भी हैं. उनमें आईएसआईएस का झंडा लहराता दिख रहा है. इसके अलावा मोहम्मद नुसरत, मोहम्मद नफ़रान, मोहम्मद रासदीन और मोहम्मद फारिस कसम खा रहे हैं, 'अबू उनका मालिक है और वे उसके प्रति समर्पित हैं'. पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

चार महीने पहले दी गई थी ट्रेनिंग: अबू ने ही अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पकड़े गए इन चारों आतंकियों की आपस में मुलाकात कराई थी. आईएसआईएस हैंडलर अबू ने चारों आरोपियों का ब्रेनवॉश कर उन्हें आतंकवादी कृत्यों के लिए प्रेरित किया. साथ ही इन चारों अपराधियों को चार महीने पहले अलग-अलग तरह की ट्रेनिंग भी दी गई थी. प्रशिक्षण के अंतिम चरण में उन्हें अहमदाबाद भेजा गया और कार्य पूरा करने के लिए कहा गया.

नाना चिलोदा के पास रखे हथियार: हमास और फिलिस्तीन के बीच युद्ध के बाद ये लोग और अधिक सक्रिय हो गए. उन्हें बताया गया कि भारत और अमेरिका इजराइल की मदद कर रहे हैं. इन चारों आतंकियों के अहमदाबाद आने से चार दिन पहले उनके लिए नाना चिलोदा में हथियार रखे गए थे. इसलिए इस इलाके में सीसीटीवी फुटेज की जांच भी शुरू कर दी गई है.

नेशनल तौहीद जमात से जुड़े आतंकी: मोहम्मद नुसरथ नाम के आरोपी के पास पाकिस्तान का वैध वीजा है. ये सभी आरोपी श्रीलंकाई कट्टरपंथी उग्रवादी संगठन नेशनल तौहीद जमात के सदस्य थे, जिस पर श्रीलंका सरकार ने 2019 में प्रतिबंध लगा दिया था. इन सभी ने इस्लामिक सदस्य बनने की शपथ भी ली. पता चला है कि आरोपियों को पाकिस्तान के हैंडलर ने 4 लाख श्रीलंकाई रुपये दिए थे.

40 बार आ चुका है भारत: चारों आतंकियों के इतिहास की जानकारी से पता चला है कि चारों का आपराधिक इतिहास है. वे सोने की तस्करी, मारपीट, ड्रग्स, सेंधमारी, चोरी जैसे अपराधों में शामिल हैं. इनमें से कुछ ने कई बार भारत का दौरा किया है और चार में से एक ने 40 बार भारत का दौरा किया है. भारत की लगातार यात्राओं के बावजूद, अबू हैंडलर की यात्रा के बाद यह उसकी पहली भारत यात्रा थी.

पढ़ें: अहमदाबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार आईएस के 4 आतंकी 14 दिन की रिमांड पर

Last Updated : May 22, 2024, 9:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.