ETV Bharat / international

अमेरिका में फंसे भारतीय छात्रों को राजदूत संधू की सलाह- जहां हैं, वहीं रहें

author img

By

Published : Apr 12, 2020, 4:30 PM IST

अमेरिका में कोरोना महामारी फैली हुई है. इस महामारी देश में देश में 20 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिकी सरकार देश में बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया है. इससे अमेरिका में पढ़ रहे भारतीय छात्र फंस गए हैं. अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने इस स्थिति छात्रों से कहा कि जहां हैं, वहीं रहें. आपकी मदद की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

तरणजीत संधू
तरणजीत संधू

वॉशिंगटन : अमेरिका में कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर लॉकडाउन है. इससे देश के विश्वविद्यालय अचानक बंद कर दिए गए. इस वजह से अमेरिका पढ़ रहे रहे भारतीय छात्र फंस गए. अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने भारतीय छात्रों को जहां हैं, वहीं रहने की सलाह दी है और संकट की इस स्थिति में उन्हें मदद का आश्वासन दिया है.

संधू ने भारतीय दूतावास की ओर से शनिवार को आयोजित इंस्टाग्राम लाइव सत्र में शामिल करीब 500 भारतीय छात्रों को सुना. इस सत्र का संचालन इंडिया स्टूडेंट हब टीम की ओर से किया गया.

अमेरिका में करीब 2,50,000 भारतीय छात्र हैं, जिनमें से काफी संख्या में छात्र अचानक विश्वविद्यालयों को बंद किए जाने और छात्रावासों को खाली करने के लिए कहे जाने के बाद से फंसे हुए हैं. देश में महामारी को फैलने से रोकने के लिए अधिकारियों द्वारा घर पर रहने संबंधी आदेश का भी उन्हें पालन करना पड़ रहा है.

भारत सरकार ने तेजी से फैल रही बीमारी की रफ्तार को थामने के मकसद से 24 मार्च से 21 दिन के राष्ट्रव्यापी बंद की घोषणा की थी और इस दौरान रेल, सड़क एवं हवाई सेवाओं पर भी रोक लगा दी थी.

पढ़ें : भारत से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की एक खेप अमेरिका पहुंची

संधू ने लाइव सत्र के दौरान पूछे गए प्रश्न के जवाब में कहा, 'इस वक्त सबसे उचित यह है कि आप जहां हैं वहीं रहें.'

छात्रों को आश्वासन देते हुए कि भारतीय दूतावास उनको वीजा जारी करने के विषय पर लगातार अमेरिकी सरकार के संपर्क में है, संधू ने कहा कि स्थिति सुधरने के बाद वे यात्रा की योजना बना सकते हैं.

उन्होंने कहा, 'मेरी आपको सलाह है कि जहां हैं वहीं रहें. हम आपसे संपर्क में हैं...हम आपकी मदद करेंगे.'

बाद में संधू ने ट्वीट किया, 'इंस्टाग्राम लाइव पर आज दोपहर अमेरिका में भारतीय छात्रों के साथ दिलचस्प संवाद हुआ.'

उन्होंने कहा, 'युवा छात्र हमारा भविष्य हैं और हम उनसे नए विचारों की अपेक्षा करते हैं.

अमेरिका में कोरोना वायरस का प्रकोप फैलने के फौरन बाद, भारतीय दूतावास और उसके पांच वाणिज्य दूतावासों ने इस संकट की स्थिति में छात्रों की समस्या सुनने के लिए विशिष्ट हेल्पलाइन शुरू की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.