ETV Bharat / city

दिल्ली में डेंगू का कहर: छह और लोगों की मौत, 5 बजे की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 27, 2021, 5:03 PM IST

दिल्ली में डेंगू का कहर: छह और लोगों की मौत. कुल मौतों की संख्या 23 हो चुकी है. पढ़िए देश और दिल्ली की बड़ी खबरें.

delhi top 10 at 5
delhi top 10 at 5 PM

  • दिल्ली में डेंगू का कहर: छह और लोगों की मौत, कुल संख्या 23 पहुंची

दिल्ली में डेंगू (dengue) का कहर लगातार जारी है. जानकारी के मुताबिक राजधानी में डेंगू से छह और लोगों की मौत का मामला सामने आ रहा है. वहीं अब तक डेंगू से कुल मौतों की संख्या 23 हो चुकी है.

  • कोरोना संक्रमण से बचने के लिये आई नई दवाई, फिर भी क्या बच पाओगे भाई !

वैक्सीन बनाने वाली कंपनी फाइजर (company pfizer) ने भी एक पैक्स लोविड नामक दवाई (medicine called pax lovid) बनाई है. इसमें दो एंटीवाइरल दवाइयों का कॉम्बिनेशन होता है जो वायरल इन्फेक्शन से निपटने में काफी प्रभावी साबित हुआ है. इसके अलावा एस्ट्रेजेनिका ने भी एवोशील्ड नामक इंजेक्शन बनाया है, जिसका इस्तेमाल वैक्सीन की तरह ही किया जा सकता है.

  • मंगोलपुरी में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

दिल्ली के मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया (Mangolpuri Industrial Area) में एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. दमकल की दो दर्जन से अधिक गाड़ियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल, आग किन कारणों से लगी इसका पता लगाया जा रहा है.

  • पंजाब चुनाव: भाजपा ने अमरिंदर, ढींडसा के साथ गठबंधन का किया ऐलान

केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), अमरिंदर सिंह और सुखदेव सिंह ढींढसा की पार्टी एक साथ मिलकर पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. सूत्रों के अनुसार, पंजाब में भाजपा 117 में 75 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. पढ़ें पूरी खबर....

  • भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने लिया संन्यास, Tweet कर दी जानकारी

हरभजन ने ट्वीट कर कहा, "सभी अच्छी चीजों का अंत होता है और आज में अपने 23 साल के इस करियर को अलविदा कहता हूं जिसने मुझे जिंदगी में सबकुछ दिया है. मैं सबको शुक्रिया कहना चाहता हूं जिन्होंने मेरी मदद की और मेरे इस सफर को और भी खूबसूरत और यादगार बनाया."

  • केंद्रीय गृह राज्यमंत्री से हुई ब्लैकमेलिंग, स्पेशल सेल ने पकड़े गैंग के पांच सदस्य

केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के साथ ब्लैकमेलिंग करने वाली गैंग का पर्दाफाश हो गया है. स्पेशल सेल ने गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

  • राजौरी मामले में दो पुलिसवाले सस्पेंड, दो आरोपी महिला अरेस्ट

दिल्ली के राजौरी गार्डन में युवक के साथ मारपीट और प्राइवेट पार्ट काटने की घटना मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है, साथ ही दो पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड किया है.

  • दिल्ली: महरौली के रेस्टोरेंट में भारी भीड़, पुलिस ने रेड मार किया सील

दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने वाले महरौली स्थित रेस्टोरेंट में रेड मार उसे सील कर दिया है. साथ ही आइपीसी की धारा के तहत मामला भी दर्ज कर लिया है.

  • CM केजरीवाल का हमला, बोले- पंजाब का माहौल खराब करना चाहते हैं कुछ लोग

पंजाब के लुधियाना कोर्ट में बम ब्लास्ट के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब सरकार पर ट्विट के जरिए हमला बोला है. उन्होंने पंजाब सरकार पर बेहद कमजोर सरकार होने का आरोप लगाया है.

  • एक महीने के पैरोल पर रिहा होगी राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी श्रीहरन

तमिलनाडु सरकार ने नलिनी को एक महीने के लिए पैरोल पर रिहा करने की मंजूरी दे दी है. मद्रास हाई कोर्ट ने उसकी मां की याचिका को स्वीकार कर लिया है. नलिनी आज पैरोल पर रिहा हो जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.