ETV Bharat / city

काफी दिनों के बाद स्कूल पहुंचे छात्रों के चेहरे पर पेंटिंग प्रतियोगिता से लौटी मुस्कान पेंटिंग प्रतियोगिता से लौटी मुस्कान

author img

By

Published : Feb 20, 2022, 10:17 PM IST

पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

दो साल तक स्कूल से दूर रहने वाले छोटे बच्चों में उत्साहवर्धन के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया होम लोन ब्रांच ने दिल्ली एनसीआर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया. बच्चे अपने माता-पिता के साथ इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिये. बच्चों ने अपनी मन की कल्पनाओं को कैनवस पर खूबसूरती से उतारा.

नई दिल्ली: कोरोना महामारी में ठहराव और छोटे बच्चों के स्कूल खुलने के बाद माहौल थोड़ा शांत हुआ है. दो साल तक स्कूल से दूर रहने वाले छोटे बच्चों में उत्साहवर्धन के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया होम लोन ब्रांच ने दिल्ली एनसीआर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया. बच्चे अपने माता-पिता के साथ इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिये. बच्चों ने अपनी मन की कल्पनाओं को कैनवस पर खूबसूरती से उतारा.

वहीं, प्रतियोगिता में पहुंचे अभिभावकों के लिए भी तंबोला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उत्साह के साथ बच्चों के माता-पिता भाग लिए. तीन उम्र समूहों में कुल 81 बच्चों ने इस पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया. पहले वर्ग में आठ वर्ष तक के बच्चे, दूसरे वर्ग में आठ से 12 वर्ष के बच्चे एवं तीसरे वर्ग में 12 से ऊपर उम्र के बच्चे भाग लिये. हर समूह से बेहतरीन कलाकृति बनाने वाले दो बच्चों को पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा बच्चों को प्रोत्साहन देने के लिए 10 अतिरिक्त बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.

प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे

इसे भी पढे़: बच्चों ने कहा, वैक्सीन लगवाकर ही कोरोना संक्रमण से रह सकते हैं सुरक्षित


चित्रकारी प्रतियोगिता के बाद अभिभावकों के लिए भी तंबोला खेल का आयोजन किया गया, जिसमें जीतने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया. चित्रकारी प्रतियोगिता एवं तंबोला प्रतियोगिता में बच्चे एवं अभिभावकों ने काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया बच्चों के उत्साह देखने लायक थे. सभी पुरस्कार ईडीएम विश्वजीत कुमार एवं चीफ मैनेजर कुमार विनोद प्रभात द्वारा प्रतिभागियों एवं विजेताओं को प्रदान किया गया.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.