ETV Bharat / city

बच्चों ने कहा, वैक्सीन लगवाकर ही कोरोना संक्रमण से रह सकते हैं सुरक्षित

author img

By

Published : Jan 13, 2022, 7:29 PM IST

दिल्ली में काेराेना के मामले बढ़ (Corona cases are increasing in Delhi) रहे हैं. वैक्सीनेशन कार्यक्रम तेजी से चल रहा है. वैक्सीनेशन प्रोग्राम में 15 से 18 साल उम्र के बच्चों को भी शामिल किए जाने के बाद प्राइवेट स्कूल भी वैक्सीनेशन प्रोग्राम में जुड़ कर स्कूल में कैंप लगवा रहे हैं, ताकि स्कूली बच्चों का जल्द वैक्सीनेशन हो सके.

स्कूल में  कैंप
स्कूल में कैंप

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन इलाके स्थित मायो इंटरनेशनल स्कूल में 15 से 18 साल आयु वर्ग के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाया ( Vaccination Camp at Mayo International School) गया. इस कैंप में सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चों का (Vaccine for school children in Delhi) टीकाकरण हुआ.


आईपी एक्सटेंशन वार्ड की निगम पार्षद अपर्णा गोयल ने बताया कि वैक्सीनेशन प्रोग्राम में सहयोग के लिए उनके क्षेत्र के कई स्कूल सामने आए हैं. जहां उनकी तरफ से जिला प्रशासन से मिलकर वैक्सीनेशन कैंप लगाया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को टीका (Vaccine for school children in Delhi) लगाया जा सके. अपर्णा गोयल ने बताया कि स्कूल प्रशासन पूरा सहयोग कर रहे हैं.

स्कूलाें में बच्चों के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाया.

इसे भी पढ़ेंः भारत में पहली बार 24 घंटे में 2 लाख से ज्यादा पॉजिटिव केस

इसे भी पढ़ेंः कोविड-19 से 40 लोगों की गई जान, सुनें क्या कह रहे हैं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

मायो इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक ऐसी जालान ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को वैक्सीन लगे इसके लिए प्रयास किया जा रहे हैं. बच्चों और उनके अभिभावकों को स्कूल की तरफ से जागरूक भी किया जा रहा है. वैक्सीन लगवाने पहुंचे बच्चों का कहना था कि वैक्सीन लगाकर ही हम कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रह सकते हैं. ऐसे में हमें वैक्सीन अवश्य लगाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.