ETV Bharat / city

राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म पढ़िये शाम सात बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Feb 22, 2022, 7:04 PM IST

news @ 7 pm
news @ 7 pm

शाम सात बजे तक की बड़ी खबराें में पढ़िये बुधवार को चौथे चरण में यूपी की 59 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. नाेएडा में ट्विन टावर काे गिराने का काम शुरू कर (Noida Twin Tower demolition process begins) दिया गया है. गाजियाबाद में फेसबुक पर दोस्ती करके पुरुषों को जाल में फंसा कर फर्जी मुकदमे की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाली युवती पकड़ी गयी. राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनने को लेकर बाजार में क्या चर्चा चल रही है.

  • बुराड़ी में हत्या के बाद शव के साथ सेक्स करने का आराेपी गिरफ्तार

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में युवती की अर्धनग्न अवस्था में मिले शव (girl murdered in kashik enclave of burari) के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. हत्या के बाद शव के साथ सेक्स किया गया (Sex with dead body of woman in Delhi's Burari) था. मामले में पुलिस ने आरोपी अमन सिंह बिष्ट को गिरफ्तार कर लिया है.

  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान कल

बुधवार को चौथे चरण में यूपी की 59 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस चरण में कुल 624 उम्मीदवार मैदान में हैं. 9 जिलों में सबसे महत्वपूर्ण लखनऊ की विधानसभा सीटें हैं, जहां बीजेपी के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को पछाड़ने की चुनौती है. इसके अलावा किसान आंदोलन के बाद से लखीमपुर खीरी की सभी विधानसभा सीट भी हॉट सीट बन गई है.

  • UP assembly election: अखिलेश की सरकार आई तो मुख्तार अंसारी... जेल में नहीं रहेंगे : शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रतापगढ़ के रानीगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए माफियाओं पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में माफिया और गुंडों को समाप्त करने का काम किया.

  • UP Assembly Election: बेकाबू समर्थक, सुरक्षा घेरे में सेंध, अखिलेश बोले- नहीं आएंगे बुलडोजर बाबा

यूपी के प्रयागराज में अखिलेश यादव की जनसभा (Akhilesh Yadav public meeting) का सुरक्षा घेरा टूट गया और समर्थक बेकाबू हो गए. बैरिकेड टूटने के बाद सपाइयों और पुलिसकर्मियों में नोकझोंक हो गई. अखिलेश के भाषण के दौरान कई बार माइक भी बंद हो गया.

  • manipur assembly elections 2022 : पीएम मोदी ने किया दावा, 10 मार्च को बनेगी डबल इंजन सरकार

मणिपुर विधानसभा चुनाव 2022 (Manipur Assembly Election 2022) के लिए पहले चरण का मतदान 28 फरवरी को होना है. इम्फाल में पीएम मोदी ने भाजपा की जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 10 मार्च को एक बार फिर मणिपुर में डबल इंजन सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने असंभव को संभव कर दिखाया है.

  • Noida Twin Tower demolition: पिलर काे छोड़ दीवारों को तोड़ने का काम शुरू

नाेएडा में ट्विन टावर काे गिराने का काम शुरू कर (Noida Twin Tower demolition process begins) दिया गया है. मंगलवार को ट्विन टावर में करीब ढाई सौ मजदूरों द्वारा हथौड़े और पॉकलेन मशीन से टावर की दीवारों को गिराया जा रहा था.

  • जानिये गाजियाबाद की उस युवती के बारे में जिसे फेसबुक फ्रेंड बनाने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी

गाजियाबाद में फेसबुक पर दोस्ती करके पुरुषों को जाल में फंसा कर फर्जी मुकदमे की धमकी देकर ब्लैकमेल (ghaziabad facebook friend blackmailing) करने वाली युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.पिछले लंबे समय से यह पुरुषों को प्रेम जाल में फंसाकर उनसे रुपया ऐंठ रही थी.

  • Surat Hijab Row: स्कूल में लड़कियों के हिजाब पहनने का विरोध, हिरासत में विहिप कार्यकर्ता

गुजरात के सूरत के एक स्कूल में लड़कियों के एक समूह के हिजाब पहनने का विरोध (opposing girls wearing hijab) करने पर मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के कम से कम 12 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया.

  • राष्ट्रपति उम्मीदवारी पर बोले नीतीश कुमार- इसमें कोई दम नहीं

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनने को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है. इसे लेकर कई तरह के तर्क दिये जा रहे हैं. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐसी किसी संभावना से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि इन बातों में कोई दम नहीं है.

  • ईटीवी भारत से फिल्म अभिनेता रोहित रॉय बोले- बाबा साहब का किरदार निभाना सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहा

फिल्म अभिनेता रोहित रॉय ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि शायद ही अब तक के करियर में इस तरह का चुनौतीपूर्ण किरदार निभाया है. उन्होंने कहा कि एक्शन से लेकर कॉमेडी फिल्म और टेलीविजन पर स्वाभिमान आदि में कई रोल किए हैं, लेकिन बाबा साहब का किरदार निभाना सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.