ETV Bharat / bharat

manipur assembly elections 2022 : पीएम मोदी ने किया दावा, 10 मार्च को बनेगी डबल इंजन सरकार

author img

By

Published : Feb 22, 2022, 12:18 PM IST

Updated : Feb 22, 2022, 5:52 PM IST

मणिपुर विधानसभा चुनाव 2022 (Manipur Assembly Election 2022) के लिए पहले चरण का मतदान 28 फरवरी को होना है. इम्फाल में पीएम मोदी ने भाजपा की जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 10 मार्च को एक बार फिर मणिपुर में डबल इंजन सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने असंभव को संभव कर दिखाया है.

pm-modi-rally-in-imphal
मणिपुर में पीएम मोदी

इम्फाल : पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव कार्यक्रम में बदलाव के बाद मणिपुर में पहले चरण का मतदान 28 फरवरी को, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग पांच मार्च को होनी है. कांग्रेस और भाजपा चुनावी रैलियां कर वोटर्स से समर्थन मांग रही हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को बीजेपी की चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा, पिछले महीने मणिपुर गठन के 50 साल पूरे हुए. उन्होंने कहा कि राज्य ने पिछले कुछ दशकों में कई सरकारें देखी हैं. उन्होंने कहा कि दशकों के कांग्रेस शासन के बाद, मणिपुर में केवल असमानता थी. उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में, हमारी सरकार ने मणिपुर को विकसित करने का लक्ष्य रखा है.

मणिपुर की जनता से मुखातिब पीएम मोदी ने कहा, आपने भाजपा के सुशासन के साथ-साथ अच्छी मंशा भी देखी है. उन्होंने कहा, बीते पांच साल में हमने जो मेहनत की है, उसने आने वाले 25 सालों की एक ठोस नींव तैयार हुई है. उन्होंने कहा, मैं युवाओं और पहली बार के मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं - आपका वोट इस सरकार में आपकी सक्रिय भागीदारी है और आप निर्णय लेने का हिस्सा बन जाते हैं.

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के कार्यकाल का जिक्र कर पीएम मोदी ने कहा, मणिपुर में बीरेन सिंह की सरकार ने सभी को आगे बढ़ाते हुए मणिपुर के लिए बदलाव का एक नया अध्याय लिखा है. युवाओं ने हथियार छोड़ दिए हैं और विकास की लहर का नेतृत्व करने के लिए आगे आ रहे हैं.

बीजेपी की चुनावी रैली में पीएम मोदी

NDA सरकार के लिए नॉर्थ ईस्ट अष्ट लक्ष्मी
पीएम मोदी ने कहा, मणिपुर के हर क्षेत्र को बार-बार किए जाने वाले बंद और गतिरोध से राहत मिली है. उन्होंने कहा, कांग्रेस के शासनकाल में मणिपुर की मुख्य विशेषता अक्सर होने वाले बंद थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी, पूर्वोत्तर भारत के लोगों की भावनाओं को, यहां के लोगों की तकलीफों को कभी समझ ही नहीं पाई. उन्होंने कहा, मणिपुर में NDA की सरकार नॉर्थ ईस्ट को अष्ट लक्ष्मी मानती है. सरकार इस क्षेत्र को भारत के विकास का ग्रोथ इंजन मानते हुए, काम कर रही है. उन्होंने कहा, आप सभी की सेवा, आप सभी का विकास ही हमारी प्राथमिकता है.

प्रधानमंत्री ने कहा, हमारी सरकार ने कोरोना महामारी (COVID-19) के दौरान मणिपुर की अच्छी तरह देखभाल की. मणिपुर में सभी को मुफ्त कोरोना टीका उपलब्ध कराया गया. 2017 से पहले की सरकारों का जिक्र कर पीएम मोदी ने सवाल किया, अगर इस तरह की महामारी 2017 से पहले आ गई होती, तो क्या होता ?

यह भी पढ़ें- PM Modi in Manipur : इंफाल में 'हाई जोश', गाड़ी रोक कर लोगों से मिले पीएम, म्यूजिक पर बजाई ताली

मणिपुर में इसलिए जरूरी है बीजेपी सरकार
उन्होंने कहा, बीते पांच साल में भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने मणिपुर के विकास का पूरी ईमानदारी से प्रयास किया है. हमने जो मेहनत की है, उसने आने वाले 25 साल की एक ठोस नींव बनाई है. इसलिए यह चुनाव आने वाले 25 साल का भविष्य निर्धारित करेगा. प्रधानमंत्री ने कहा, 'स्थिरता और शांति की जो प्रक्रिया इन पांच सालों में शुरु हुई है, उसे अब हमें स्थायित्व देना है. इसलिए मणिपुर में भाजपा के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बननी आवश्यक है.'

मणिपुर में कांग्रेस की रैली
इससे पहले सोमवार को मणिपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनावी रैली की थी. राहुल गांधी ने कहा, महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण देने, एमएसएमई क्षेत्र का पुनरूद्धार करने, राज्य को चावल उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने, सिंचाई सुविधाओं में सुधार लाने, फूड पार्क स्थापित करने तथा महिला-नियंत्रित 'इमा बाजार' की संख्या बढ़ाने के लिए कांग्रेस कृतसंकल्प है.

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मणिपुर के इतिहास, संस्कृति तथा भाषा की रक्षा करेगी, जिन्हें 'भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कमजोर कर दिया (Rahul gandhi BJP RSS taking democratic institutions) है.' उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश, मणिपुर से बड़ा है लेकिन हमारे लिए दोनों राज्य समान रूप से महत्वपूर्ण हैं.

मणिपुर विधानसभा चुनाव 2022 (Manipur Assembly Election 2022)
बता दें कि मणिपुर में 60 विधानसभा सीटें हैं. 2017 में कांग्रेस ने 28 और बीजेपी ने 21 सीटों पर जीत हासिल की थी. कोई भी दल अपने दम पर सरकार बनाने के लिए जरूरी 31 सीटों का जादुई आंकड़ा नहीं छू पाया था. हालांकि, मणिपुर में बीजेपी बीरेन सिंह के नेतृत्व में सरकार बनाने में कामयाब रही.

मणिपुर चुनाव 2022 से जुड़ी अन्य खबरें-

गत आठ जनवरी को विधानसभा चुनाव तारीखों की घोषणा के बाद मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (Manipur CM N Biren Sing) ने कहा था कि 'मैं चुनाव आयोग की घोषणा का स्वागत करता हूं. सरकार ने जो वादा किया था उसे पूरा किया, भले ही कुछ चीजों में समय लगता है हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा.'

Last Updated : Feb 22, 2022, 5:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.