ETV Bharat / city

ईटीवी भारत से फिल्म अभिनेता रोहित रॉय बोले- बाबा साहब का किरदार निभाना सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहा

author img

By

Published : Feb 22, 2022, 6:06 PM IST

Updated : Feb 22, 2022, 10:22 PM IST

फिल्म अभिनेता रोहित रॉय ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि शायद ही अब तक के करियर में इस तरह का चुनौतीपूर्ण किरदार निभाया है. उन्होंने कहा कि एक्शन से लेकर कॉमेडी फिल्म और टेलीविजन पर स्वाभिमान आदि में कई रोल किए हैं, लेकिन बाबा साहब का किरदार निभाना सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहा है.

bhimrao-ambedkar-life-show-actor-rohit-roy-and-mla-atishi-exclusive-talks-with-etv-bharat
bhimrao-ambedkar-life-show-actor-rohit-roy-and-mla-atishi-exclusive-talks-with-etv-bharat

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन पर संगीतमय नाटक का आयोजन किया जा रहा है. वहीं ईटीवी भारत ने बाबा साहब के जीवन पर आधारित संगीतमय नाटक में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का किरदार निभा रहे फिल्म अभिनेता रोहित रॉय और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कालकाजी से विधायक आतिशी से बात की. जहां पर फिल्म अभिनेता रोहित रॉय ने कहा कि बाबा साहब का किरदार उनके कैरियर में सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण रोल है.

दिल्ली सरकार के द्वारा आयोजित किए जा रहे बाबा साहब के जीवन पर आधारित संगीतमय नाटक में बाबा साहेब का किरदार निभा रहे. रोहित रॉय ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि शायद ही अब तक के कैरियर में इस तरह का चुनौतीपूर्ण किरदार निभाया है. उन्होंने कहा कि एक्शन से लेकर कॉमेडी फिल्म और टेलीविजन पर स्वाभिमान आदि में कई रोल किए हैं. लेकिन बाबा साहब का किरदार निभाना सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहा है. साथ ही कहा कि एक्टर को अगर चुनौती ना मिले तो काम करने का मजा ही नहीं आता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस नाटक के जरिए लोगों को बाबा साहब के जीवन के बारे में बताने की कोशिश की जाएगी.

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का किरदार निभा रहे फिल्म अभिनेता रोहित रॉय और विधायक आतिशी से खास बातचीत.
वहीं बाबा साहब अंबेडकर के जीवन पर आधारित संगीतमय नाटक को लेकर ईटीवी भारत से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कालकाजी से विधायक आतिशी ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने आधुनिक भारत को निर्माण करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब का जीवन काफी प्रेरणादाई और संघर्षों भरा रहा है. ऐसे में बाबा साहेब की जीवन पर आधारित संगीतमय नाटक के जरिए पूरी कोशिश की है कि उनके जीवन के बारे में अधिक से अधिक लोगों को पता चल सके.

वहीं आतिशी ने कहा कि बाबा साहेब म्यूजिकल शो के लिए 100 फुट लंबा स्टेज बनाया गया है. जिसमें 40 फीट का एक रिवाल्विंग सेट है. इसके अलावा पूरे स्टेज पर लगभग 40 एलईडी स्क्रीन लगाई गई है. सौ डांसर का एक ग्रुप है और इंडियन ओसियन ने संगीत बनाया है. साथ ही कहा कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रोहित रॉय बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का किरदार निभा रहे हैं. इनके अलावा टिस्का चोपड़ा भी शो का हिस्सा हैं.

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन पर संगीतमय नाटक.

वहीं आतिशी ने कहा कि रोजाना बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन पर आधारित संगीतमय नाटक का रोज़ाना दो शो आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि टिकट का कोई शुल्क नहीं है. लेकिन कोविड-19 के नियमों को देखते हुए एक हज़ार लोगों को ही टिकट मिल पाएगा. ऐसे में इस शो को देखने के लिए जल्द ही टिकट की बुकिंग कर लेनी चाहिए.

पढ़ें: वैदिक पाठशाला और मदरसों के लिए समान सिलेबस की मांग पर केंद्र को नोटिस जारी

वहीं आतिशी ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन पर 50 शो आयोजित करने की योजना है. लेकिन यह कब तक आयोजित हो पाएगा यह मॉडल कोड आफ कंडक्ट पर निर्भर करेगा. उन्होंने कहा कि मॉडल कोड आफ कंडक्ट लगते ही शो कर रोक लिया जाएगा. बता दें कि शो के लिए ऑनलाइन और फोन के जरिए टिकट की बुकिंग की जा सकती है.

Last Updated :Feb 22, 2022, 10:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.