ETV Bharat / city

पीएम मोदी और बोरिस जॉनसन के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर, पढ़ें तीन बजे तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Apr 22, 2022, 3:07 PM IST

Read ten big news till 3 pm
Read ten big news till 3 pm

देश-दुनिया और दिल्ली की क्या है बड़ी खबरें. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें दोपहर तीन बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

  • पीएम मोदी और बोरिस जॉनसन के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन के बीच नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में बैठक हुई. बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने कई समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये.

  • दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में फिर चली गोली

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में एक बार फिर गोली चली है. एट्री में सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान चेकिंग कर रहे अधिकारी और वकील के बीच झड़प में वकील के ऊपर गोली चलाई गई.

  • वीएचपी का डेलिगेशन पहुंचा जहांगीरपुरी, पीड़ित परिवारों की करेगा मदद

जहांगीरपुरी क्षेत्र में नगर निगम की तरफ से हुए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुधवार को कार्रवाई की गई थी. इस कार्रवाई से पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद के लिए विश्व हिंदू परिषद का प्रतिनिधिमंडल आज जहांगीरपुरी पहुंचा.

  • हाई कोर्ट की टिप्पणी, प्रथम दृष्टया स्वीकार्य नहीं है उमर खालिद का आपत्तिजनक भाषण

दिल्ली हिंसा की साजिश रचने के मामले में आरोपी उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को 27 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया.

  • पत्नी पर जुल्म करता था हिस्ट्रीशीटर, नाबालिग बेटी ने मां और बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मार डाला

उत्तरप्रदेश के बाराबंकी जिले में एक लड़के ने अपनी मां और बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी. लड़की का बाप भी हिस्ट्रीशीटर था. जब पुलिस ने हत्या के तौर-तरीके का खुलासा किया तो लोग हैरान रह गए. जानिए क्यों हुई थी हत्या और इसका खुलासा कैसे हुआ.

  • जहांगीरपुरी हिंसा की जांच के लिए ईडी को कमिश्नर की चिट्ठी, दो दर्जन आरोपियों की पहचान

जहांगीरपुरी हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने प्रवर्तन निदेशालय को एक पत्र लिखा है. पत्र में प्रवर्तन निदेशालय से हिंसा के पीछे के फाइनेंस एंगल की जांच करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने अंसार के खिलाफ पीएमएलए के तहत मामला दर्ज कर जांच करने की मांग की है.

  • CBSE ने नए सत्र के लिए जारी किया सिलेबस, अब एक बार ही होगी परीक्षा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए पाठ्यक्रम जारी कर दिया है. सीबीएसई के द्वारा 9वीं से 12वीं क्लास के छात्रों के लिए पाठ्यक्रम जारी किया गया है. पाठ्यक्रम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.

  • वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते दिल्ली के मौसम में बदलाव, आज भी बादल छाए रहने का अनुमान

दिल्ली में गुरुवार को बादल छाए रहने और तेज हवाएं चलने के बाद आज दिल्लीवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली के तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है.

  • भारत-ब्रिटेन के बीच चीजें उतनी अच्छी नहीं थी जितनी अब है: बोरिस जॉनसन

ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन को नई दिल्ली में गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. ब्रिटिश पीएम के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है. इससे पहले बोरिस जॉनसन अपने गुजरात दौरे के पहले दिन साबरमती आश्रम पहुंचकर चरखा चलाया. गुजरात का दौरा करने वाले वह ब्रिटेन के पहले पीएम हैं.

  • जम्मू : सुंजवान में CISF बस पर हमला, 2 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के सुंजवान इलाके में सेना प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से संबंधित कम से कम दो आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक खुफिया सूचना पर तलाशी अभियान शुरू किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.