ETV Bharat / city

वीएचपी का डेलिगेशन पहुंचा जहांगीरपुरी, पीड़ित परिवारों की करेगा मदद

author img

By

Published : Apr 22, 2022, 12:50 PM IST

जहांगीरपुरी क्षेत्र में नगर निगम की तरफ से हुए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुधवार को कार्रवाई की गई थी. इस कार्रवाई से पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद के लिए विश्व हिंदू परिषद का प्रतिनिधिमंडल आज जहांगीरपुरी पहुंचा.

वीएचपी का डेलिगेशन पहुंचा जहांगीरपुरी, पीड़ित परिवारों की करेगा मदद
वीएचपी का डेलिगेशन पहुंचा जहांगीरपुरी, पीड़ित परिवारों की करेगा मदद

नई दिल्ली: जहांगीरपुरी में बुधवार को नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की थी, इसके बाद राजनीति तेज हो गई है. आज विश्व हिंदू परिषद का एक डेलिगेशन सुबह 11:00 बजे जहांगीरपुरी हिंसा ग्रस्त क्षेत्र पहुंचा और पीड़ित परिवारों से मिलने की कोशिश की. करीब 100-150 लोगों के वीएचपी डेलीगेशन को पुलिस द्वारा बाहर ही रोक दिया गया. वहीं जिन पांच सदस्यों को हिंसाग्रस्त इलाके तक जाने की अनुमति दी गई, उन्हें भी कुशल सिनेमा चौक से वापस लौटा दिया गया.

वीएचपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कपिल खन्ना ने स्पष्ट तौर पर कहा कि वीएचपी आज यहां 16 अप्रैल को हुई हिंसा के बाद पीड़ित परिवारों से मिलने और उनका दुख-दर्द बांटने आया था. वीएचपी के द्वारा पीड़ित परिवारों की हरसंभव सहायता की जाएगी.

वीएचपी का डेलिगेशन पहुंचा जहांगीरपुरी, पीड़ित परिवारों की करेगा मदद

जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को हुई दो गुटों के बीच हिंसा के बाद माहौल पूरी तरीके से गरमाया हुआ है, जिसकी तपिश 4 दिन बाद भी महसूस की जा रही है. इस बीच कल से ही लगातार जहांगीरपुरी में तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं का तांता लगा हुआ है. जो आज भी जारी रहेगा. आज जहांगीरपुरी के हिंसा ग्रस्त क्षेत्र में समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के डेलिगेशन के आने की पूरी संभावना है. वहीं दूसरी तरफ इस सबके बीच आज सुबह तकरीबन 11:00 बजे विश्व हिंदू परिषद का एक बड़ा डेलिगेशन जहांगीर पुरी के हिंसा ग्रस्त क्षेत्र पहुंचा, जिसे दिल्ली पुलिस के द्वारा क्षेत्र के बाहर ही रोक दिया गया है.

तकरीबन 100-150 डेढ़ सौ कार्यकर्ता विश्व हिंदू परिषद के इस डेलिगेशन में शामिल थे. पुलिस से हुई लंबी बातचीत के बाद विश्व हिंदू परिषद के सिर्फ 5 लोगों को हिंसा ग्रस्त इलाके तक आने की अनुमति दी गई, जिसमें विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कपिल खन्ना प्रदेश मंत्री सुरेंद्र गुप्ता समेत अन्य 3 सदस्य मौजूद थे. विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली प्रदेश मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि आज विश्व हिंदू परिषद का डेलिगेशन जहांगीरपुरी के क्षेत्र में पीड़ित परिवारों से मिलकर उनका दुख-दर्द बांटने आया है, जिनके परिवार के लोगों के साथ 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के दिन हिंसा हुई थी. पूरा डेलिगेशन न सिर्फ उनसे मिलेगा बल्कि उनकी हर संभव सहायता भी करेगा.

हालांकि दिल्ली पुलिस के द्वारा विश्व हिंदू परिषद के डेलिगेशन को भी बाकी राजनीतिक दलों की तरह जहांगीरपुरी के हिंसा ग्रस्त क्षेत्र में पीड़ित परिवारों से मिलने नहीं दिया गया और पूरे डेलिगेशन को कुशल सिनेमा चौक से ही वापस लौटा दिया गया. विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कपिल खन्ना ने बातचीत के दौरान साफ तौर पर कहा कि आज यहां वीएचपी का तकरीबन सौ से डेढ़ सौ कार्यकर्ता का डेलिगेशन पीड़ित परिवारों से मिलकर उनका दुख-दर्द बांटने और सहायता करने के लिए आया था.

लेकिन हमारे सिर्फ पांच कार्यकर्ताओं को हिंसा ग्रस्त क्षेत्र में कुशल सिनेमा चौक तक आने दिया गया और हम पांच लोगों के डेलिगेशन को भी पीड़ित परिवारों से मिलने नहीं दिया गया है. कपिल खन्ना ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि मैं 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के दिन हुई हिंसा के ऊपर कोई बात नहीं करना चाहता. मैं सिर्फ यहां अपने उन परिवारों से मिलने आया हूं जो पीड़ित है जिन परिवारों के साथ अन्याय हुआ है, जिन परिवार के लोगों को झूठे आरोप लगाकर फंसाया जा रहा है. विश्व हिंदू परिषद उन परिवारों की पूरी सहायता आर्थिक और कानूनी तौर पर करेगा. पीड़ित परिवारों की महिलाओं और बच्चों से हम भेंट कर उनका हाल चाल जानना चाहते हैं. पीड़ित परिवारों को अगर किसी प्रकार की सहायता चाहिए तो वह सहायता विश्व हिंदू परिषद के द्वारा की जाएगी. राजनीतिक दलों के लिए विश्व हिंदू परिषद का स्पष्ट तौर पर एक संदेश है कि राजनीतिक दलों को अपनी कथनी और करनी में बहुत स्पष्ट रखना चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.