ETV Bharat / state

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में फिर चली गोली, दो वकील घायल

author img

By

Published : Apr 22, 2022, 10:56 AM IST

Updated : Apr 22, 2022, 12:12 PM IST

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट परिसर में एक बार फिर गोली चली है. एंट्री में सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान चेकिंग कर रहे अधिकारी और वकील के बीच झगड़ा हो गया. इसी कहासुनी को लेकर वकील के ऊपर गोली चलाई गई है. हालांकि इस हमले में वकील बाल-बाल बचा है.

Shot fired again in Rohini court
Shot fired again in Rohini court

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में एक बार फिर गोली चली. गेट नंबर-8 में सिक्योरिटी ऑफिसर और वकीलों के बीच कहासुनी के दौरान सिक्योरिटी ऑफिसर ने गोली चला दी, जिससे दो वकील घायल हो गए. घायल वकीलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. वहीं पुलिस सिक्योरिटी ऑफिसर की राइफल और खाली खोला बरामद उससे पूछताछ कर रही है. घटना के बाद से ही वकीलों में रोष है.

आज सुबह करीब दस बजे के असपास रोहिणी कोर्ट में गोली चलने की कॉल से कोर्ट के बाहर और अंदर दोनों तरफ अफरा-तफरी मच गई. दरअसल रोहिणी कोर्ट के गेट नंबर 8 के पास संजीव चौधरी और रिशि चोपड़ा नाम के वकीलों का रोहित नाम के एक अन्य व्यक्ति के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था, बात हाथापाई तक पहुंची है और यह लोग गेट नंबर 8 के अंदर कोर्ट परिसर में एंट्री कर गए. इसी दौरान मौके पर मौजूद एनएपी के एक सिपाही ने झगड़ा कर रहे वकील और अन्य व्यक्तियों को बाहर निकालने की कोशिश की. जिसके बाद वकीलों का सिक्योरिटी ऑफिसर के साथ झगड़ा शुरू हो गया और बात हाथापाई तक पहुंच गई, जिसके बाद सिक्योरिटी ऑफिसर ने जमीन पर गोली चला दी. गोली के छर्रे दोनों वकीलों को लग गए जिससे वो दोनों घायल हो गए. दोनों घायल वकीलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भर्ती करा दिया गया है. गोली चलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली चलाने वाले से उसका राइफल और खाली खोल बरामद कर लिया है.

वहीं इस घटना के बाद से ही वकील में रोष बना हुआ है, उनका कहना है कि जिस सिक्योरिटी को हमारी सुरक्षा के लिए लगाया गया है अगर वही हमारे खतरे का कारण बने हैं तो उन्हें ऐसी सिक्योरिटी नहीं चाहिए. वकीलों ने इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वो धरना और हड़ताल करेंगे. वहीं पुलिस की जांच लगातार जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Apr 22, 2022, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.