ETV Bharat / bharat

भारत-ब्रिटेन के बीच चीजें उतनी अच्छी नहीं थी जितनी अब है: बोरिस जॉनसन

author img

By

Published : Apr 22, 2022, 9:31 AM IST

Updated : Apr 22, 2022, 10:21 AM IST

ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन को नई दिल्ली में गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. ब्रिटिश पीएम के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है. इससे पहले बोरिस जॉनसन अपने गुजरात दौरे के पहले दिन साबरमती आश्रम पहुंचकर चरखा चलाया. गुजरात का दौरा करने वाले वह ब्रिटेन के पहले पीएम हैं.

New Delhi Guard of honor to British PM Boris Johnson
नई दिल्ली: ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन को गार्ड ऑफ ऑनर

नई दिल्ली: ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन को नई दिल्ली में गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. इसके बाद ब्रिटिश पीएम राजघाट पहुंचे जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर फूलमाला अर्पित की. ब्रिटिश पीएम के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है. इससे पहले बोरिस जॉनसन अपने गुजरात दौरे के पहले दिन साबरमती आश्रम पहुंचकर चरखा चलाया. गुजरात का दौरा करने वाले वह ब्रिटेन के पहले पीएम हैं.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दिल्ली में कहा, 'शानदार स्वागत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद. मुझे नहीं लगता कि चीजें हमारे (भारत-यूके) बीच उतनी मजबूत या अच्छी रही हैं जितनी अब है.' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक से पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीट कर कहा, 'जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा, सुरक्षा से लेकर रक्षा तक, हमारे लोकतंत्रों की साझेदारी महत्वपूर्ण है.' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की अगवानी की.

ब्रिटिश पीएम का दिल्ली दौरा

गौरतलब है कि बोरिस जॉनसन को साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी की शिष्या बनी मेडेलीन स्लेड उर्फ मीराबेन की आत्मकथा 'द स्पिरिट्स पिलग्रिमेज' और 'गाइड टू लंदन' पुस्तक उपहार में दी गई. मेडेलीन स्लेड ब्रिटिश रियर-एडमिरल सर एडमंड स्लेड की बेटी थीं.

ये भी पढ़ें- Boris Johnson India Visit : ब्रिटिश पीएम जॉनसन ने साबरमती आश्रम में चलाया चरखा

इससे पहले, गुरुवार सुबह अहमदाबाद पहुंचे ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भव्य स्वागत हुआ. शहर में हवाईअड्डे से एक होटल तक चार किलोमीटर के रास्ते पर उनका भव्य स्वागत किया गया. अहमदाबाद हवाईअड्डे पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने जॉनसन की अगवानी की. उनके स्वागत के लिए राज्य के वरिष्ठ अधिकारी और मंत्री भी मौजूद रहे. हवाईअड्डे और सड़क पर पारंपरिक गुजराती नृत्य और संगीत मंडलियों ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री का स्वागत किया. यह 'रोडशो' हवाईअड्डे के बाहर से शुरू हुआ और दफनाला तथा रिवरफ्रंट से होते हुए आश्रम रोड से गुजरा.

Last Updated :Apr 22, 2022, 10:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.