ETV Bharat / city

जहांगीरपुरी हिंसा की जांच के लिए ईडी को कमिश्नर की चिट्ठी, दो दर्जन आरोपियों की पहचान

author img

By

Published : Apr 22, 2022, 12:54 PM IST

police commissioner
जहांगीरपुरी हिंसा मामला

जहांगीरपुरी हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने प्रवर्तन निदेशालय को एक पत्र लिखा है. पत्र में प्रवर्तन निदेशालय से हिंसा के पीछे के फाइनेंस एंगल की जांच करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने अंसार के खिलाफ पीएमएलए के तहत मामला दर्ज कर जांच करने की मांग की है.

नई दिल्ली : दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में बीते शनिवार को हुए हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने प्रवर्तन निदेशालय को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय से दंगे के पीछे के फाइनेंस एंगल की जांच करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने अंसार के खिलाफ पीएमएलए के तहत मामला दर्ज कर जांच करने की मांग की है. उधर इस मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच की टीम ने लगभग दो दर्जन अन्य आरोपियों की भी पहचान कर ली है. इनकी तलाश की जा रही है.

जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को जहांगीरपुरी इलाके में हुए दंगे के मामले में अब तक 23 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. इनमें मुख्य आरोपी अंसार को बनाया गया है जो इलाके में सट्टे का कारोबार करता था. प्राथमिक छानबीन के दौरान क्राइम ब्रांच को पता चला है कि सट्टे से उसने काफी प्रॉपर्टी बनाई थी. न केवल दिल्ली में बल्कि पश्चिम बंगाल में भी उसने प्रॉपर्टी बना रखी है. इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना दंगे के इस मामले में फाइनेंस एंगल की जांच करवाना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय को एक पत्र लिखकर फाइनेंस एंगल की जांच करने के लिए कहा है.

पुलिस कमिश्नर की तरफ से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि इस दंगे का मुख्य आरोपी मोहम्मद अंसार सट्टे से काफी पैसा कमाता था. इसके जरिए उसने काफी प्रॉपर्टी बनाई हुई है जो न केवल दिल्ली में बल्कि पश्चिम बंगाल में भी है. ऐसे में दंगे की साजिश को बेनकाब करने के लिए फाइनेंस एंगल की जांच होना बेहद ही आवश्यक है. इसलिए उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय से मांग की है कि वह इस बाबत मामला दर्ज कर अंसार की प्रॉपर्टी को लेकर छानबीन करे.

इसे भी पढ़ें: जहांगीरपुरी हिंसा : आरोपी सोनू चिकना को चार दिन की पुलिस रिमांड

उधर मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच की टीम ने लगभग दो दर्जन अन्य आरोपियों की पहचान की है जो इस दंगे में शामिल थे. इनकी पहचान विभिन्न सीसीटीवी फुटेज, वायरल वीडियो और विभिन्न चैनल से मिले फुटेज के आधार पर की गई है. पुलिस का कहना है कि इसमें दोनों ही समुदायों के लोग शामिल है. पुलिस ने इनकी पहचान कर ली है और इनकी तलाश में दबिश भी दी जा रही है. उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही वह इन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाब रहेंगे.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले की जांच से जुड़ी क्राइम ब्रांच की एक टीम पश्चिम बंगाल भी गई है. उन्हें सूचना मिली थी कि वहां पर अंसार ने काफी प्रॉपर्टी बना रखी है और उससे जुड़े कुछ लोग वहां पर हो सकते हैं. इस पूरे प्रकरण की छानबीन के लिए क्राइम ब्रांच की एक टीम पश्चिम बंगाल भेजी गई है. इनका काम वहां से साक्ष्य जुटाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.