ETV Bharat / city

नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, पढ़िये 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jul 24, 2022, 11:03 AM IST

Top Ten News 11AM
Top Ten News 11AM

सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबराें में पढ़िये, अमेरिका के यूजीन में खेली जा रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में ओलंपिक के गोल्डन बॉय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीत लिया है.निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज राष्ट्र को संबोधित करेंगे. केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जम्मू में आयोजित होने वाले समारोह में भाग लेने के लिए आज जम्मू-कश्मीर जाएंगे. और भी कई बड़ी खबरें बस एक क्लिक पर.

  • निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज राष्ट्र को संबोधित करेंगे

भारत के निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज राष्ट्र को संबोधित करेंगे. संबोधन का प्रसारण रेडियो (AIR) और दूरदर्शन के सभी चैनलों पर शाम 19:00 बजे से किया जाएगा.

  • World Athletics Championship: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, जीता सिल्वर मेडल

अमेरिका के यूजीन में खेली जा रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में ओलंपिक के गोल्डन बॉय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीत लिया है. उनका मुकाबला ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स से था. एंडरसन ने गोल्ड जीता है. इस चैम्पियनशिप में नीरज के अलावा रोहित यादव भी फाइनल में उतरे थे.

  • दिल्ली के न्यू अशोक नगर में मासूम से रेप, आरोपी फरार

दिल्ली से एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां के न्यू अशोक नगर इलाके में एक साढ़े आठ साल की मासूम के साथ रेप की घटना सामने आई है. इस घटना के बाद से ही आरोपी फरार है. मामले में पुलिस ने रेप और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

  • 'कारगिल विजय दिवस' : राजनाथ सिंह आज जम्मू दौरे पर, आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबले भी होंगे साथ

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जम्मू में आयोजित होने वाले समारोह में भाग लेने के लिए आज जम्मू-कश्मीर जाएंगे. राजनाथ सिंह का आज आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबले के साथ पहुंचने का कार्यक्रम है.

  • देश में कोविड-19 से 36 मरीजों की मौत

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 20,279 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,38,88,755 हुई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,52,200 पर पहुंची. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 36 और मरीजों के जान गंवाने के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,033 हो गयी है.

  • डब्ल्यूएचओ ने मंकीपॉक्स को वैश्विक आपात स्थिति घोषित किया

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंकीपॉक्स को वैश्विक आपात स्थिति घोषित किया है. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस ए. घेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने इसकी घोषणा बिना इमरजेंसी कमेटी के मेंबरों की सहमति के बाद की.

  • गाेकुलपुरीः बदमाशों ने दुकान में घुस कर दुकानदार को मारी गोली

राजधानी दिल्ली में बदमाशों के दुस्साहस इस कदर बढ़ गये हैं (crime in delhi) कि उनमें पुलिस का कोई खाैफ नहीं है. बदमाश आए दिन लूट, हत्या, डकैती और स्नैचिंग जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना गोकलपुरी का है. यहां बदमाशाें ने दुकान में घुसकर दुकानदार काे गाेली मार (miscreants shot shopkeeper In Gokulpuri delhi) दी.

  • सीलमपुरः फ्रिज में मिली लाश की गुत्थी सुलझी, मास्टरमाइंड काे जानकर हैरान रह गये मृतक के परिजन

सीलमपुर में शुक्रवार काे जाकिर नामक शख्स की फ्रिज में लाश (Dead body found in fridge ) मिली थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज काे खंगाले. सीसीटीवी में एक संदिग्ध दिखा. पुलिस ने उससे पूछताछ की ताे हत्याकांड का खुलासा हाे गया. हत्याकांड के मास्टरमांइड का नाम सुनकर पुलिस के साथ जाकिर के रिश्तेदार भी हैरान रह गये. पढ़िये क्याें एक शख्स की इस बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी.

  • राहतः ग्रेटर नोएडा के बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी 10 फीसदी सस्ती बिजली

ग्रेटर नोएडा के बिजली उपभोक्ताओं को 10 फीसदी सस्ती बिजली मिलेगी. इससे ग्रेटर नोएडा के लाखों उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी. ग्रेटर नोएडा में सोसायटी, कालोनियाें और गांवों में रहने वाले लाखों लोग बढ़े हुए बिजली दरों से परेशान थे. दाम में कटौती का सबसे अधिक लाभ सोसायटी में रहने वाले उपभोक्ताओं को मिलेगा.

  • महंगाई और खाद्य पदार्थों की कीमतों के बीच संबंध पर गंभीरतापूर्वक विचार करने की जरूरत : होसबले

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने शनिवार को कहा कि महंगाई और खाद्य पदार्थों की कीमतों के बीच संबंध पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जाना चाहिए. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि लोग भोजन, वस्त्र और आवास वहनीय कीमतों पर चाहते हैं क्योंकि ये मूलभूत जरूरतें हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.