ETV Bharat / city

राहतः ग्रेटर नोएडा के बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी 10 फीसदी सस्ती बिजली

author img

By

Published : Jul 24, 2022, 10:12 AM IST

ग्रेटर नोएडा के बिजली उपभोक्ताओं को 10 फीसदी सस्ती बिजली मिलेगी. इससे ग्रेटर नोएडा के लाखों उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी. ग्रेटर नोएडा में सोसायटी, कालोनियाें और गांवों में रहने वाले लाखों लोग बढ़े हुए बिजली दरों से परेशान थे. दाम में कटौती का सबसे अधिक लाभ सोसायटी में रहने वाले उपभोक्ताओं को मिलेगा.

ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (NPCL) के सभी उपभोक्ताओं के लिए बिजली यूनिट दरों में 10 प्रतिशत की कटौती का ऐलान किया है. NPCL ने पिछले साल उपभोक्ताओं से बिजली आपूर्ति की औसत लागत से कहीं ज्यादा कमाई की थी. इसे लेकर पिछले दिनों उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने एक बैठक की थी.

इस बैठक में एनपीसीएल की चालू वित्तीय वर्ष के लिए बिजली दर के प्रस्ताव पर चर्चा हुई. सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने कंपनी द्वारा लागत से प्रति यूनिट 2.05 रुपये तक ज्यादा कमाने का मुद्दा उठाते हुए बिजली दर कम करने और मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी. नोएडा पावर कंपनी का लाइसेंस अगले वर्ष 30 अगस्त को खत्म हो जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः नोएडा में लगा भयंकर जाम, वीडियो वायरल होने पर पहुंची नोएडा ट्रैफिक पुलिस

इसी के मद्देनजर राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने ग्रेटर नोएडा की बिजली आपूर्ति कंपनी से वापस लेकर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम को सौंपने की मांग रखी है. परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि 30 वर्ष पुराने लाइसेंस की शर्तों के तहत प्रदेश सरकार और पावर कारपोरेशन को लाइसेंस खत्म होने की तिथि से एक वर्ष पहले कंपनी को नोटिस देना होगा. ऐसे में अगले 39 दिनों में कंपनी को कानूनन नोटिस देना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.