ETV Bharat / city

नर्सरी दाखिला: गलत मैपिंग से अभिभावक परेशान, नहीं मिल रही मदद

author img

By

Published : Jan 30, 2020, 11:17 AM IST

राजधानी दिल्ली में नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हुए कई दिन बीत गए. लेकिन अभिभावकों को अभी भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी मामले को लेकर ईटीवी भारत ने शिक्षाविद सुमित वोहरा से खास बातचीत की.
Nursery admission
नर्सरी दाखिले में परेशानी

नई दिल्ली: निजी और मान्यता प्राप्त स्कूलों में ईडब्ल्यूएस/ डीजी कैटेगरी में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जनवरी से शुरू हो गयी है. वहीं अभिभावकों की शिकायत है कि ऑनलाइन रजिस्टर करने पर शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर गलत लोकेशन दिखा रहा है. ऐसे में अभिभावकों को डर है कि कहीं गलत विधानसभा क्षेत्र में आवेदन करने से दाखिले के समय उन्हें कोई परेशानी न आए.

नर्सरी दाखिले में अभिभावकों को हो रही परेशानी


गलत मैपिंग से अभिभावक परेशान
हर सत्र में शिक्षा निदेशालय दावा करता है कि अभिभावकों को आवेदन के दौरान कोई परेशानी न हो इसलिए निदेशालय अभिभावकों की हर सहूलियत को ध्यान में रखकर आवेदन प्रक्रिया शुरू करता है. वहीं शिक्षा निदेशालय के यह दावे खोखले नज़र आ रहे हैं.

बता दें कि ईडब्ल्यूएस/डीजी कोटे के तहत दाखिले के लिए आवेदन करने वाले अभिभावकों ने शिकायत की है कि शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर गलत लोकेशन दिखा रहा है जिसके कारण उनकी कॉलोनी दूसरे विधानसभा क्षेत्र में दिख रही है. गलत पते पर मैपिंग के चलते अभिभावकों को यह डर सता रहा है कि दाखिले के समय वोटर आईडी दिखाने पर अलग विधानसभा क्षेत्र होने से कहीं उनके बच्चे का दाखिला प्रभावित न हो.


'शिक्षा निदेशालय से भी नहीं मिल रही है मदद'
वहीं अभिभावकों ने यह भी शिकायत की है कि शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल करने पर भी कोई समाधान नहीं मिल पा रहा है क्योंकि हेल्प डेस्क पर बैठे लोगों को भी इसकी जानकारी नहीं है. वहीं शिक्षाविद सुमित वोहरा का कहना है कि शिक्षा निदेशालय को इस बात को गंभीरता से लेते हुए इस त्रुटि को जल्दी से जल्दी ठीक करना चाहिए.

Intro:नई दिल्ली ।

निजी और मान्यता प्राप्त स्कूलों में ईडब्ल्यूएस / डीजी कैटेगरी में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जनवरी से शुरू हो गयी है. वहीं अभिभावकों की शिकायत है कि ऑनलाइन रजिस्टर करने पर शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर गलत लोकेशन दिखा रहा है. ऐसे में अभिभावकों को डर है कि कहीं गलत विधानसभा क्षेत्र में आवेदन करने से दाखिले के समय उन्हें कोई परेशानी न आए.


Body:गलत मैपिंग से अभिभावक परेशान

हर सत्र शिक्षा निदेशालय दावा करता है कि अभिभावकों को आवेदन के दौरान कोई परेशानी न हो इसलिए निदेशालय अभिभावकों की हर सहूलियत को ध्यान में रखकर आवेदन प्रक्रिया शुरू करता है. वहीं शिक्षा निदेशालय के यह दावे खोखले नज़र आ रहे हैं. बता दें कि ईडब्ल्यूएस/डीजी कोटे के तहत दाखिले के लिए आवेदन करने वाले अभिभावकों ने शिकायत की है कि शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर उनकी गलत लोकेशन दिखा रहा है जिसके चलते उनकी कॉलोनी दूसरे विधानसभा क्षेत्र में दर्शायी जा रही है. अभिभावकों के गलत पते की मैपिंग के चलते अभिभावकों को यह डर सता रहा है कि दाखिले के समय वोटर आईडी दिखाने पर अलग विधानसभा क्षेत्र होने से कहीं उनके बच्चे का दाखिला प्रभावित न हो.

शिक्षा निदेशालय से भी नहीं मिल रही है मदद

वहीं अभिभावकों ने यह भी शिकायत की है कि शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल करने पर भी कोई समाधान नहीं मिल पा रहा है क्योंकि हेल्पडेस्क पर बैठे लोगों को भी इसकी जानकारी नहीं है.


Conclusion:वहीं शिक्षाविद सुमित वोहरा का कहना है कि शिक्षा निदेशालय को इस बात को गंभीरता से लेते हुए इस त्रुटि को जल्दी से जल्दी ठीक करना चाहिए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.