ETV Bharat / city

MCD चुनाव से पहले सुरक्षित राजनीतिक आशियाने की तलाश में नेता

author img

By

Published : Jan 24, 2022, 2:20 PM IST

दिल्ली में इस बार निगम चुनावों से पहले (delhi mcd election) आरक्षित सीटों का स्वरूप बदलने वाला है. इसे ऐसे समझें, जाे सीटें पहले महिलाओं के लिए आरक्षित थीं वो किसी और वर्ग के लिए आरक्षित हो जाएंगी या फिर सामान्य सीट हो जाएगी. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों का स्वरूप भी बदलेगा. सामान्य वर्ग की सीटों में भी कुछ बदलाव हो सकता है. ऐसे में निगम के पार्षद किसी नये सीट का विकल्प तलाशने लगे हैं. इसी काे लेकर कुछ पार्षदाें ने अपनी पार्टी बदलकर दूसरी पार्टी का दामन थामने लगे हैं.

MCD
MCD

नई दिल्ली: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म हाेने के बाद दिल्ली में MCD चुनाव हाे सकती है. इसकाे लेकर सुगबुगाहट शुरू हाे गयी है. दिल्ली का राजनीतिक तापमान गरमाने लगा है. प्रमुख राजनीतिक पार्टियां जैसे भाजपा, आप, कांग्रेस क्षेत्र में सक्रिय हो गई हैं. मगर इस बार निगम चुनावों में रोटेशन के आधार पर सीटों का गणित बदलने वाला है. ऐसे में वर्तमान पार्षद इस बदलाव काे ध्यान में रखते हुए सुरक्षित राजनीतिक भविष्य (Defection in Delhi) तलाशने में जुटे हैं.


पूर्वी दिल्ली के एक दर्जन से ज्यादा वर्तमान और पूर्व निगम पार्षद ने पार्टी बदल दी है. नेताओं का जो दलबदल हुआ उसमें आम आदमी पार्टी का पलड़ा भारी दिख रहा है, क्योंकि ज्यादा पार्षद व पूर्व पार्षद ने आम आदमी का दामन थामा है. बड़ा झटका भारतीय जनता पार्टी को लगा है. जहां तक कांग्रेस का प्रश्न है तो इस ओर नेताओं का कम रुझान है.

दिल्ली में दलबदल शुरू.

इसे भी पढ़ेंः पूर्वी दिल्ली में बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता बीजेपी में हुए शामिल

निगम की सत्ता में बैठी भारतीय जनता पार्टी के तीन मौजूदा वार्ड गोकलपुरी के पार्षद राजकुमार बल्लन, भजनपुरा वार्ड की गुरजीत कौर और अनारकली वार्ड की रेखा दीक्षित ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली. राजकुमार बल्लम को दिल्ली सरकार ने गाजीपुर सब्जी मंडी का चेयरमैन बनाया गया है. इसके अलावा घडोली वार्ड के पार्षद जुगनू, सीलमपुर वार्ड पार्षद शकीला बेगम, पूर्व पार्षद संजय चौधरी, रेखा रानी, प्रीति भी आप में शामिल हो गईं हैं.

इसे भी पढ़ेंः आप पार्षद का दावा, निगम चुनाव में वोट कटवा पार्टी साबित होगी AIMIM

वहीं भाजपा में शामिल होने वालों में झिलमिल वार्ड की कांग्रेस पार्षद गीतिका लूथरा, उनके पति पूर्व पार्षद पंकज लूथरा, आईपी एक्सटेंशन वार्ड की पूर्व पार्षद गीता शर्मा के अलावा मनोनीत निगम पार्षद रामराज तिवारी के नाम शामिल हैं. आम आदमी पार्टी की पार्षद शाइस्ता ने कांग्रेस ज्वाइन की हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.