ETV Bharat / city

आप पार्षद का दावा, निगम चुनाव में वोट कटवा पार्टी साबित होगी AIMIM

author img

By

Published : Jan 22, 2022, 4:01 PM IST

दिल्ली का नगर निगम चुनाव इस बार काफी ज्यादा दिलचस्प होने जा रहे हैं. कारण, असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम का 70 मुस्लिम और दलित बहुल इलाकों की सीटों चुनाव लड़ना. दिल्ली निगम चुनाव में एआईएमआईएम कहीं ना कहीं आप, बीजेपी और कांग्रेस के चुनावी समीकरण को बिगड़ती हुई नजर आ रही है.

निगम चुनाव
निगम चुनाव

नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में अगले चार महीनों के अंदर दिल्ली नगर निगम (Municipal elections in Delhi) के सभी 272 सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं. इसको लेकर दिल्ली का सियासी पारा गरमाया हुआ है. आम आदमी पार्टी हो या बीजेपी या फिर कांग्रेस, तीनों राजनीतिक दलों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं. इस बीच दलबदल का दौर भी जारी है. इस बार का नगर निगम चुनाव काफी दिलचस्प होते हुए नजर आ रहे हैं जिसमें ना सिर्फ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और बीजेपी के बीच में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी बल्कि नगर निगम के इस बार के चुनाव में राजधानी दिल्ली में सियासी गलियारे के हाशिए पर पहुंच चुकी कांग्रेस पार्टी भी अपने अस्तित्व को बचाने के मद्देनजर चुनाव लड़ते हुए नजर आएगी.

वहीं दूसरी तरफ इस बार के दिल्ली नगर निगम के चुनाव इसलिए भी दिलचस्प होने जा रहे है कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM इस बार दिल्ली के नगर निगम चुनाव में मुस्लिम और दलित बहुल आबादी वाली 70 महत्वपूर्ण सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही हैं. जिनमें 30 सीटें पूर्वी दिल्ली नगर निगम और 20 सीटें उत्तरी दिल्ली नगर निगम के साथ 20 सीटें दक्षिण दिल्ली नगर निगम की है. AIMIM का राजधानी दिल्ली में जमीनी स्तर पर अभी अस्तित्व बाकी राजनीतिक दलों की तरह नहीं है लेकिन पिछले कुछ सालों में जिस तरह से उत्तर भारत में AIMIM को लोगों के द्वारा अच्छा समर्थन मिल रहा है उससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि नगर निगम के चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी बीजेपी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के चुनावी समीकरण पर पानी फेर सकती है. विशेष तौर पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के क्षेत्र में जहां 30 सीटों पर AIMIM चुनाव लड़ने जा रही है.

आप पार्षद ने क्या कहा, देखिये वीडियाे में.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में AIMIM लड़ेगी निगम चुनाव, बिगड़ सकता है AAP-BJP का समीकरण

चुनावी जानकारों की मानें तो इस बार के चुनाव काफी ज्यादा दिलचस्प होने जा रहे हैं और धार्मिक कार्ड के साथ-साथ जातिवाद कार्ड भी पूर्वी दिल्ली नगर निगम के क्षेत्र में राजनीतिक दलों द्वारा खेला जाएगा ऐसे में AIMIM पूर्वी दिल्ली नगर निगम के क्षेत्र में सरकार बनाने को लेकर किंग मेकर की भूमिका में भी नजर आ सकती है. AIMIM के दिल्ली में नगर निगम के चुनाव लड़े जाने पर जब निगम में कांग्रेस की नेता प्रेरणा सिंह से सवाल पूछा गया तो उन्हाेंने अपनी बात रखते हुए कहा कि एआईएमआईएम, दिल्ली में सिर्फ इस मकसद के साथ चुनाव लड़ना चाहती हैं कि भाजपा को फायदा पहुंचाया जाए. भाजपा की बी टीम की तरह काम कर रही है. एआईएमआईएम नगर निगम चुनाव में वोट कटवा पार्टी साबित होगी. जिसकी वजह से बीजेपी को फायदा होगा. लेकिन दिल्ली का वोटर सबसे अलग है. दिल्ली का वोटर जनरल इन रीजनल पार्टीज को अपना मत नहीं देता है. इस बार के नगर निगम के चुनावों में भाजपा पूरी तरीके से बाहर है, जो मुकाबला होगा इस बार के नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच में होगा.

इसे भी पढ़ेंः पूर्वी दिल्ली में बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता बीजेपी में हुए शामिल


AIMIM के चुनाव लड़ने के ऊपर सवाल पूछे जाने पर आम आदमी पार्टी के नेता और अजमेरी गेट से पार्षद राकेश कुमार (AAP leader Rakesh Kumar) ने स्पष्ट तौर पर कहा कि AIMIM राजधानी दिल्ली में बीजेपी की बी टीम की तरह काम कर रही है. निगम चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एक वोट कटवा पार्टी साबित होगी. दिल्ली के अंदर एआईएमआईएम का अभी कोई वजूद नहीं है. वह अपना जमीन इस जनाधार जुटाने में लगे हुए हैं. ऐसे में नगर निगम के चुनाव पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. AIMIM अपने आप को सेकुलर पार्टी का बताने का दिखावा करती है, अगर वह सेकुलर पार्टी है तो नगर निगम के सभी 272 सीटों पर चुनाव लड़ती ना कि सिर्फ मुस्लिम और दलित बहुल आबादी वाले 70 सीटों पर चुनाव लड़ती.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.