ETV Bharat / city

लैंडफिल साइट्स को लेकर झूठ बोल रहे हैं केजरीवाल : हरीश खुराना

author img

By

Published : Sep 16, 2022, 4:03 PM IST

दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना मुख्यमंत्री पर दिल्ली की जनता को भ्रमित करने के साथ झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री ने एमसीडी द्वारा 16 नई लैंडफिल साइट्स बनाने को लेकर जो बात कही जा रही है वह सिरे से गलत है.

हरीश खुराना
हरीश खुराना

नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार सुबह दिल्ली में 16 नई लैंडफिल साइट्स को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए थे. उस पर पलटवार करते हुए दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा है कि केजरीवाल झूठ बोलकर जनता को भ्रमित कर रहे हैं. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का दिल्ली में 16 नई लैंडफिल साइट्स बनाने का कोई प्लान या प्रोजेक्ट नहीं है. जिसका खंडन खुद एमसीडी ने भी बयान जारी कर कर दिया है. मुख्यमंत्री झूठ बोलकर एमसीडी को बदनाम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- दिल्ली को कूड़े के पहाड़ों का शहर बनाना चाहती है बीजेपी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुबह 11:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी के ऊपर दिल्ली में 16 नए कूड़े के पहाड़ बनाए जाने को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसका जवाब देते हुए खुराना ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने आज एक बार फिर जनता से झूठ बोला है. दिल्ली में कूड़े के प्रबंधन के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने एमसीडी द्वारा 16 नई लैंडफिल साइट्स बनाने को लेकर जो बात कही जा रही है वह सिरे से गलत है. जिसका एमसीडी ने खंडन किया है. एमसीडी के अधिकारियों ने अपने बयान में स्पष्ट तौर पर कहा कि फिलहाल अभी ऐसी कोई योजना नहीं है.

हरीश खुराना
हरीश खुराना ने कहा कि एमसीडी को बदनाम करने के लिए मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे हैं. मुख्यमंत्री से जब दिल्ली सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार, शराब घोटाले, स्कूलों के कमरे बनाने में हुए घोटाले, जेल में बंद सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया पर कार्रवाई की बात पूछी जाती है तो वह कोई जवाब नहीं देते. अपने ऊपर लग रहे आरोपों की बदनामी से बचने के लिए वह एमसीडी पर झूठे आरोप लगा रहे हैं. मैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती देता हूं कि वह एमसीडी का वह प्रस्ताव जारी करें, जिसमें 16 अलग-अलग जगह लैंडफिल साइट्स बनाने की बात की गई है. साथ ही उन सभी 16 जगहों की लिस्ट भी जारी करें. दोनों चीजें सार्वजनिक करने के साथ अपनी बात रखें अन्यथा दिल्ली और देश की जनता से माफी मांगें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.