सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- दिल्ली को कूड़े के पहाड़ों का शहर बनाना चाहती है बीजेपी

author img

By

Published : Sep 16, 2022, 10:33 AM IST

Updated : Sep 16, 2022, 2:03 PM IST

Arvind Kejriwal press conference

राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और बीजेपी के बीच में चल रही राजनीतिक खींचतान के चलते सियासी माहौल पूरे तरीके से गरमाया हुआ है. दिल्ली समेत पूरे देश भर में 40 ठिकानों पर चल रही ईडी की छापेमारी के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग 16 और कूड़े के पहाड़ दिल्ली में बनाने जा रहे हैं, जिससे दिल्ली के हर कोने में कूड़े के पहाड़ हो जाएंगे और नागरिकों का जीना दुश्वार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी दिल्ली को कूड़े के पहाड़ों का शहर बनाना चाहती है.

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में बनाए जाने वाले 16 नए कूड़े के पहाड़ों के ऊपर ना सिर्फ अपनी बात रखी बल्कि बीजेपी के ऊपर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में नए कूड़े का पहाड़ 'आप' नहीं बनने देगी. हमने दिल्ली के स्कूलों और अस्पतालों को अच्छे तरीके से चला कर दिखाया है अगर दिल्ली की जनता हमें राजधानी में कूड़े के मैनेजमेंट की जिम्मेदारी देगी तो हम वह भी अच्छे से कर दिखाएंगे. दिल्ली को कूड़े के पहाड़ों से मुक्त करेंगे.

दिल्ली समेत पूरे देश भर में 40 ठिकानों पर चल रही एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की छापेमारी के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने दिल्ली की बड़ी समस्या बन चुके 3 कूड़े के पहाड़ों पर अपनी बात रखी. केजरिवाल ने कहा कि दिल्ली के अंदर पिछले कुछ सालों में हमने हर क्षेत्र में काफी काम किया है. शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी और बिजली में काफी इंप्रूवमेंट की है. लेकिन राजधानी दिल्ली की सफाई व्यवस्था एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें अभी भी काफी इंप्रूवमेंट करने की आवश्यकता है. दिल्ली में हर जगह कूड़ा ही कूड़ा है, जिसको लेकर थोड़ी शर्म भी आती है कि हमारी दिल्ली इतनी गंदी क्यों है.

सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस

ये भी पढ़ें: नई आबकारी नीति मामले में दिल्ली सहित कई शहरों में 40 से ज्यादा जगहों पर ईडी की छापेमारी

भलस्वा, ओखला और गाजीपुर के इलाकों में स्थित कूड़े के पहाड़ जो दिल्ली के अंदर है, आज दिल्ली के लिए शर्मिंदगी का कारण बन रहे हैं. इन कूड़े के पहाड़ों के आसपास के कई किलोमीटर के एरिया में रहने वाले लोगों की जिंदगी आज नर्क हो चुकी है. इन कूड़े के पहाड़ों के आसपास कई कई किलोमीटर तक ना सिर्फ कूड़े की बदबू पहुंचती है बल्कि कीड़े-मकोड़े और मच्छर की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो रखा है. कभी भी इनमें आग लग जाती है और उसका धुआ कई किलोमीटर तक फैल जाता है. जिसकी वजह से लोगों को परेशानी होती है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि हमें कोशिश करनी चाहिए कि तीनों को कूड़े के पहाड़ को खत्म करें, साथ ही दुनिया के अन्य देशों में जिस तरह से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के सिस्टम को लागू किया गया है. उसी सिस्टम को दिल्ली में भी लागू किया जाए, लेकिन यह सब अभी तक नहीं किया गया है. आज हजारों करोड़ रुपये इन कूड़े के पहाड़ को खत्म करने के लिए खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद इन पहाड़ों की हाइट हर रोज बढ़ रही है. रोज यहां ढाई हजार मैट्रिक टन कूड़ा आ रहा है और महज डेढ़ हजार कूड़े का निस्तारण हो रहा है, जिसकी वजह से दिन पर दिन इनकी हाइट बढ़ रही है. इसके बाद अब यह सुनने में आ रहा है कि यह लोग दिल्ली में 16 अलग-अलग जगह कूड़े के नए पहाड़ बनाने जा रहे हैं. यदि ऐसा हुआ तो दिल्ली के अंदर कोने-कोने में न सिर्फ कूड़े का पहाड़ होंगे, बल्कि इनके चलते दिल्लीवासियों की परेशानी कई गुना तक बढ़ेगी. इससे ना सिर्फ लोगों को 24 घंटे बदबू का सामना करना पड़ेगा बल्कि मच्छरों की उत्पत्ति भी बढ़ेगी. अगर ऐसा हुआ तो दिल्ली कूड़े के पहाड़ों की राजधानी बन जाएगी.

ये भी पढ़ें: आप नेता सौरभ भारद्वाज पहुंचे ओखला लैंडफिल साइट, भाजपा पर बोला हमला

उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली में 500 तिरंगे लगाए जिसके बाद दिल्ली तिरंगे के शहर के नाम से जाना जा रहा है, लेकिन यह लोग उसे पूरे के पहाड़ का शहर बना देंगे. दिल्ली सरकार राजधानी के अंदर ढेरों झील को विकसित करने के साथ सुंदर पार्क विकसित करने के लिए प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. इसके बाद दिल्ली झील और पार्कों के शहर के नाम से जाना जाएगा, लेकिन यह लोग दिल्ली में कूड़े के पहाड़ बनाना चाहते हैं. आम आदमी पार्टी दिल्ली में 16 नए कूड़े के पहाड़ बनाए जाने की योजना का सख्त विरोध कर करती है. मैं समझता हूं कि दिल्लीवासी भी इसका विरोध करते हैं.

सीएम ने आगे कहा कि कूड़े के पहाड़ों के निस्तारण के लिए कितनी मशीनें लगाई कितने नहीं लगाई अलग बात है, लेकिन आज 21वीं सदी में कूड़े के पहाड़ों की समस्या का समाधान करना इतना भी मुश्किल नहीं है. पहले यह लोग कहते थे कि हम से सरकारी स्कूल और अस्पताल नहीं चलता लेकिन हमने दिल्ली सरकार के स्कूलों और अस्पतालों को अच्छी तरीके से चला कर दिखाया है. इसी तरह से अगर दिल्ली की जनता आने वाले समय में कूड़े के मैनेजमेंट की जिम्मेदारी देती है.तो हम उसे भी बेहतर तरीके से करेंगे और दिल्ली को एक सुंदर दिल्ली बनाएंगे.

ये भी पढ़ें: Ghazipur Waste to Energy Plant: बिना कारण के 6 माह प्लांट बंद किया, कमेटी की रिपोर्ट में खुलासा

अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देने के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी के सभी जीते हुए उम्मीदवार जो पूरे देश भर में मेयर, सरपंच या फिर अन्य पदों पर जीते हैं. उन सभी के साथ आने वाले दिनों में एक महत्वपूर्ण मीटिंग बुलाई गई है. जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी. एक्साइज पॉलिसी को लेकर सामने आया दूसरा स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो को लेकर सवाल पूछे जाने के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई अपनी तरफ से कार्रवाई करें अगर वीडियो सच्ची है तो सोमवार तक मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करें नहीं तो माफी मांगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Sep 16, 2022, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.